बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म इस साल की सुपरहिट फिल्मों में टाॅप पर है। जहां एक ओर शाहरुख की ही ‘पठान’ ने दुनियाभर में हजार करोड़ की कमाई की थी, वहीं अब उनकी फिल्म ‘जवान’ जल्द ही यह आंकड़ा पार करने वाली है। वर्ल्डवाइड जवान स्पीड से कमाई कर रही है। जवान फिल्म ने सनी देओल की ‘गदर 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है। शाहरुख की ये फिल्म दुनियाभर में 900 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। जल्द ही यह फिल्म एसएस राजामौली की ‘केजीएफ 2’ का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
इतना रहा जवान का टोटल कलेक्शन
शाहरुख खान की ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है। हालांकि, जैसे-जैसे रिलीज के दिन बढ़ते जा रहे हैं, फिल्म की कमाई में कमी आ रही है। फिल्म ने रविवार को सिंगल डे पर लगभग 800 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। सैनलिक की रिपोर्ट के अनुसार एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सोमवार को 860 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया। सिंगल डे पर फिल्म की टोटल कमाई 58 से 60 करोड़ के बीच रही है, जो कि काफी अच्छा आंकड़ा है। शाहरुख की ये फिल्म स्पीड से कमाई कर रही है।
केजीएफ 2 का रिकॉर्ड तोड़ देगी जवान
अब उम्मीद की जा रही है कि जवान फिल्म जल्द ही 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। ओवरसीज अब तक इस फिल्म ने 286 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। जिस तरह से शाहरुख की ‘जवान’ कमाई कर रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी। इतना ही नहीं, इतना बड़ा कलेक्शन ‘केजीएफ 2’ के 1100 करोड़ और RRR के 1316 करोड़ के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकता है। ‘जवान’ फिल्म में नयनतारा भी लीड रोल में हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में नजर आई हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.