भोपाल। आज की यंग जनरेशन अंग्रेजी में बात करना शान समझने लगी हैं। युवा पीढ़ी मातृभाषा को ही भूल बैठी है। कई युवाओं को तो मातृभाषा आती ही नहीं ऐसे में वे संस्कृति और संस्कारों से भी दूर होते जा रहे हैं। इसे देखते हुए राजधानी की कलाकार स्वाति पेसवानी ने इंटरनेट मीडिया को माध्यम बनाकर मातृभाषा को बढ़ावा देने वाले रील्स बनाना शुरू किया है। कामेडी से भरपूर रील्स यंगस्टर खूब पंसद कर रहे हैं।
स्वाति सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल जैसे छोटे पर्दे के सीरियल्स में काम कर चुकी है। अभिनय करना उसका शगल रहा है। नैसर्गिक प्रतिभा की धनी स्वाति ने अभिनय का कहीं से प्रशिक्षण नहीं लिया है। गाड गिफ्ट को स्वाति ने जन जागरण अभियान बना लिया है। सिंधी में बात करने से युवा हिचकते हैं इसे देखते स्वाति ने अपनी भाषा में ऐसे रील्स बनाना शुरू किए हैं जो कामेडी से भरपूर होने के साथ कुरीतियों पर प्रहार करते हैं। इन रील्स में कामेडी के साथ भाषा को बढ़ावा देने एवं किसी ने किसी गलत प्रथा पर प्रहार किया जाता है। छोटे-छोटे वीडियो सार्थक संदेश देते नजर आते हैं।
विदेशों तक पहुंच गए शार्ट वीडियो
स्वाति जन जागरूकता के लिए अपने स्तर पर शार्ट वीडियो बनाकर उसे इंस्टाग्राम के माध्यम से पोस्ट करती है। इन रील्स की विदेशों से भी स्वाति को सराहना मिल रही है। सिंध में बसे सिंधी समुदाय ने स्वाति के इस अभियान की सराहना की है। स्थानीय स्तर पर भी इसे खूब पसंद किया जा रहा है। इन वीडियो में कामेडी का पुट है लेकिन ऐसे संदेश भी हैं जो युवाओं को खत्म हो रहे संस्कारों को सहेजने और गलत आदतों को सुधारने का संदेश देते हैं। स्वाति पेसवानी कहती हैं किसिंधी मातृभाष में बात करनें युवा को हिचक नहीं होनी चाहिए। रील्स से यही संदेश दिया गया है।
इन रील्स ने मचाई धूम, मिली सराहना
स्वाति ने एक रील में घर, घर की कहानी बयां की हैं। यंगस्टर को अक्सर मां की बात समझ में नहीं आती। एक रील में स्वाति ने ही मां और बेटी की भूमिका अदा की है। बेटी कहती है मुझे जिम जाना है। मां कहती है घर का काम करना शुरू कर दो फिट रहोगी फिर जिम जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हास्य से भरपूर इस रील को खूब लाइक मिल रहे हैं। इसी तरह अंग्रेजी भाषा पर प्रहार करते हुए सिंधी भाषा में बात करने का संदेश दिया गया है। घर, घर की कहानी रील में घर के घटनाक्रम का सुंदर रूप दिया गया है। है। विदेशों में इसे देखा जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.