विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे नवाचारों को देखा
इसके अलावा नैक टीम के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के साथ विचार-विमर्श किया और विश्वविद्यालय की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु नई दिशा देने के लिए सुझाव भी साझा किए। तीन दिवसीय दौरे के अंतिम चरण में नैक टीम के सदस्यों ने क्षेत्रीय केंद्र भोपाल, इन्क्यूबेशन सेंटर और डे-केयर सेंटर, परिसर का भ्रमण कर रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सौर ऊर्जा सयंत्र, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट और विश्वविद्यालय के द्वारा किए गए नवाचारों को देखा। नैक टीम के सदस्यों ने विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण भी किया।
कुलपति को रिपोर्ट सौंपी
इसके बाद विवि में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान भोज विश्वविद्यालय की ओर से नैक सदस्यों का सम्मान कर उन्हें धन्यवाद दिया गया। इसके बाद नैक टीम के अध्यक्ष प्रो. नरेश दधीच द्वारा भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय तिवारी को पूरे तीन दिनों की सील बंद रिपोर्ट सौंपी। प्रो. दधीच ने विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों को प्रेरित करते हुए कहा कि नैक की बहुत अच्छी रैंकिंग से हमे शिथिल होने की आवश्यकता नहीं है और कम रैंकिंग से भी हमे निराश होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि हमें निरंतर काम करने की आवश्यकता है। हमें अपने किए गए कार्य और परिश्रम का फल आज नहीं तो कल अच्छा जरूर मिलता है।
बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय तिवारी ने कहा कि नैक टीम के सुझावों पर विश्वविद्यालय अवश्य अमल करेगा। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों एवं अधिकारीयों से कहा कि हमें विश्वविद्यालय को बदलती दुनिया के अनुरूप सूचना संचार तकनीक पर आधारित डिजिटल विश्वविद्यालय बनाना है और आनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श स्थापित करना है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.