150 से अधिक देशों में WhatsApp चैनल लॉन्च, भारत में BCCI समेत अन्य संस्थाओं और व्यक्तियों का चैनल हुआ लाइव
WhatsApp चैनल लॉन्च के बाद बीसीसीआई ने बताया, “भारतीय क्रिकेट टीम चैनलों के लॉन्च पर वॉट्सऐप के साथ साझेदारी को लेकर रोमांचित है। हमने वॉट्सऐप के साथ अपनी साझेदारी आईसीसी मेन्स क्रिकेट विश्व कप 2023 के साथ शुरू की है, जो अक्टूबर में शुरू होने वाला है। हम उत्साह और समर्थन के लिए चैनलों का लाभ उठाएंगे, क्योंकि भारत एक दशक के लंबे इंतजार के बाद इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की मेजबानी करने जा रहा है। वॉट्सऐप चैनलों के साथ, प्रशंसकों को मैच की तारीख, समय, स्कोरकार्ड समेत अन्य महत्वपूर्ण और सटीक जानकारी मिलेगी।”
अभिनेता व गायक दलजीत दोसांझ ने बताया, “वॉट्सऐप चैनल कुछ ऐसा है, जिसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं, क्योंकि अब मेरे पास एक ऐसी जगह है, जहां मैं अपनी जिंदगी के बारे में बता सकता हूं। साथ ही मैं उन सभी चीजों मसलन वीडियो, फोटो और पोल का इस्तेमाल करते हुए खुद को व्यक्त कर सकता हूं, जो वॉट्सऐप पर मुझे पसंद है। इस चैनल के जरिए मैं न केवल उन लोगों से जुड़ सकता हूं, जो मेरे करीब हैं, बल्कि एक बड़े समुदाय तक पहुंच सकता हूं।”
वहीं, कटरीना कैफ ने कहा, “मुझे वॉट्सऐप चैनल्स के लॉन्च के लिए वॉट्सऐप के साथ सहयोग करते हुए खुशी हो रही है। यह मंच मुझे उन लोगों से जुड़ने का एक रोमांचक अवसर देता है, जो फिल्मों में मेरे काम, कारोबारी दुनिया में मेरे उद्यमों समेत मेरे जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानना चाहते हैं। वॉट्सऐप चैनल एक पर्सनलाइज्ड न्यूजलेटर के रूप में काम करता है, जिसके माध्यम से मैं अपने समर्पित दर्शकों, प्रशंसकों और उन सभी लोगों के साथ जानकारी और अपडेट साझा कर सकती हूं, जिन्होंने मेरी पूरी यात्रा में लगातार अपना समर्थन है।”
अपना वॉट्सऐप चैनल लॉन्च करते हुए विजय देवरकोंडा ने कहा, “मैं आज वॉट्सऐप पर अपना चैनल लॉन्च कर रहा हूं। देश भर के लड़कों और लड़कियों के साथ कुछ बेहतरीन झलकियां, पर्दे के पीछे बातें साझा करने के लिए उत्साहित हूं। सबसे अच्छी बात यह है कि यह सब करना मैसेज भेजना जितना आसान और सरल है।”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.