बाल सुधार गृह यां टॉर्चर होम? बच्ची को चप्पलों से पीट रही मैडम सस्पेंड, एक लड़की कर चुकी है जान देने का प्रयास
आगरा: यूपी के आगरा जिले में राजकीय बाल शिशु गृह से क्रूरता भरा एक वीडियो सामने आया है। जहां बाल शिशु गृह की एक अधीक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अधीक्षिका पूनम पाल तेजी के साथ कमरे में प्रवेश करती हैं और जमीन पर पड़ी चप्पल उठाकर बिस्तर पर सो रही एक लड़की पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर देती हैं। 7 सेकंड में वह छह बार चप्पल से लड़की को मारती हैं। अधीक्षिका के गुस्से को देख बाकी बच्चे डर जाते हैं। बगल के बिस्तर पर सो रहे एक बच्चे को भी वह थप्पड़ जड़ देती हैं। बता दें कि एक मिनट दो सेकंड का यह वीडियो बीते 4 सितंबर का है।
इस मामले में आगरा मंडल की कमिश्नर ऋतु महेश्वरी ने अधीक्षिका पूनम पाल पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। कमिश्नर ऋतु महेश्वरी के निर्देश पर तत्काल अधीक्षिका को निलंबित कर दिया गया। वहीं आगरा डीएम ने भी घटना पर नाराजगी व्यक्त की, जिसके बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी बाल शिशु गृह जांच करने पहुंचे। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो सामने आने के बाद कर्मचारियों ने भी अफसरों के सामने अधीक्षिका की पूरी पोल खोल दी। कर्मचारियों ने बताया कि अधीक्षिका के टॉर्चर के चलते एक बच्ची बाल सुधार गृह में सुसाइड का प्रयास तक कर चुकी है। सिर्फ यही नहीं, आगरा में पोस्टिंग से पहले वह प्रयागराज के बाल सुधार गृह में तैनात थीं। वहां पर भी उन पर बच्चे को टॉर्चर करने का आरोप लगा था। वहां एक बच्चे ने सुसाइड अटेम्ट किया था। कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने मामले का संज्ञान लिया है। निलंबन के बाद अधीक्षिका पूनम पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.