कोलंबो। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का मुकाबला रविवार को बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। अब यह मुकाबला, जहां खत्म हुआ था, वहां से रिजर्व डे यानी आज खेला जा रहा है । खेल प्रेमियों के मन में यही सवाल है कि यदि आज भी बारिश बाधा बनी और मैच नहीं हो सका, तो क्या होगा?
#AsiaCup2023 | Cloudy weather and drizzles at Colombo, Sri Lanka ahead of India vs Pakistan match. pic.twitter.com/VMrFHh4xn2
— ANI (@ANI) September 11, 2023
कोलंबो में आज कैसा रहेगा मौसम
स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, आज भी बारिश की 99 फीसदी आशंका है। दिनभर बादल छाए रहेंगे।
वसीम अकरम ने दिया अपडेट
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कोलंबो का अपडेट दिया है। अकरम ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर कर बताया कि बीती रात के कोलंबो में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। अभी मौसम थोड़ा साफ है, लेकिन कहा नहीं जा सकता कि मैच कब शुरू होगा।
Another weather update only for you guys . #PakvsIndia #AsiaCup23 #colomboweather #crazyweather pic.twitter.com/alXk0YF2ht
— Wasim Akram (@wasimakramlive) September 11, 2023
IND vs PAK: रिजर्व डे को क्या हैं आईसीसी के नियम
आईसीसी के नियमों के मुताबिक, किसी भी वनडे मैच में तभी नतीजा निकल सकता है, जब दोनों टीमें कम से कम 20-20 ओवर खेलें। इस तरह अंपायरों की यही कोशिश होगी कि रिजर्व डे पर बारिश होती है तो भी कम से 20-20 ओवर का मुकाबला तो जरूर करवाया जाए।
टीम इंडिया 24.1 ओवर खेल चुकी है। मतलब, ज्यादा बारिश आती है तो अंपायर 20 ओवर में लक्ष्य तय करके पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। इस स्थिति में टीम इंडिया को नुकसान होगा, क्योंकि पाकिस्तान को 20 ओवर में करीब 180 रनों का लक्ष्य मिलेगा।
यदि रिजर्व डे पर एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, तो मैच रद्द घोषित कर दिया जाएगा और दोनों टीमों के एक-एक अंक मिल जाएगा।
एशिया कप 2023: अपडेट पॉइंट टेबल
टीम इंडिया पॉइंट टेबल पर श्रीलंका से नीचे खिसक जाएगी। अभी बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के 2-2 अंक है। यह मैच रद्द हुआ तो 3 अंक के साथ पाकिस्तान टॉप पर पहुंच जाएगा। टीम इंडिया के खाते में सिर्फ एक अंक होगा और वह श्रीलंका के बाद तीसरे स्थान पर होगी।
टीम इंडिया का अगला मुकाबला श्रीलंका से
यदि यह मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया का फोकस मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर रहेगा। टीम इंडिया आने वाले मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी।
टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय यह है कि अब तक गेंदबाजों को मैच में गेंदबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.