मणिपुर में सोमवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 5.1 मापी गई। भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इसका केंद्र राज्य के उखरूल से 66 किमी दूर था।
अंडमान सागर में भी आया भूकंप
इसके अलावा मंगलवार की सुबह तीन बजकर 39 मिनट पर अंडमान सागर में भी भूकंप आया है।रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मैग्नीट्यूड मापी गई है। इस भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर गहराई 93 किमी गहराई में था।
इंडोनेशिया में भी लगे थे भूकंप के झटके
इससे पहले दिन में इंडोनेशिया में भूकंप के झटके लगे थे, टरनेट में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई थी। इंडोनेशिया में इस साल अप्रैल में भारी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 7.3 मैग्नीट्यूड मापी गई थी। इस भूकंप के साथ ही करीब दो घंटे तक सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई थी।
मोरक्को में भूकंप से 2800 से ज्यादा की मौत
बीते शुक्रवार को अफ्रीकी देश मोरक्को में 6.8 की तीव्रता का भीषण भूकंप आया था, जिसमें अब तक 2800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कई घायल लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इस भूकंप के झटके कैसाब्लांका से मराकेश तक देश के कई इलाकों में महसूस किए गए जिसके बाद कई ईमारतें ध्वस्त हो गईं।
भूकंप आने पर बरतें यह सावधानियां
ध्यान रहे कि जब भी भूकंप के झटके आए तो आपको किसी सुरक्षित जगह पर जाना चाहिए। भूकंप के झटके महसूस होने पर आपको किसी खुली और सुरक्षित जगह पर जाना चाहिए। भूकंप आने की वजह की बात करें तो धरती की सतह के नीचे कई प्लेट्स हैं जो हमेशा हिलती रहती हैं। ऐसे में जब यह आपस में टकराती हैं तो इसकी वजह से धरती की सतह पर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.