जबलपुर। प्रवेश प्रक्रिया का सातवां चरण फिर प्रारंभ हो गया है। 12 सितंबर से प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीयन प्रारंभ हुए हैंं, जो 16 सितबंर तक जारी रहेगा। प्राचार्य अग्रणी महाकोशल कालेज डा.एसी तिवारी ने कहा कि सभी कालेजों में शिक्षण कार्य के लिए तीन-तीन दिन शिक्षकों को भेजने की व्यवस्था की जा रही है, बाद में शासन स्तर पर पद भरने की प्रक्रिया होगी।
नए कालेज खोलने का प्रस्ताव सत्र 2023-24 से अमल में
सरकार ने लंबे समय से अटके नए कालेज खोलने के प्रस्ताव को सत्र 2023-24 से अमल में लिया। कालेज खोल दिए गए। इनमें प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू की गई लेकिन जानकारी के आभाव में विद्यार्थी इसका लाभ नहीं उठा सके। कई विद्यार्थी प्रवेश लेना भी चाहते थे लेकिन कालेज का खुद का इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्टाफ आदि नदारद होने की वजह से विद्यार्थियों ने विकल्प बदल दिया और निजी कालेजों में प्रवेश ले लिया। गढ़ा कालेज फिलहाल मिडिल स्कूल कछपुरा में संचालित किया जा रहा है। यहां पर वाणिज्य, कला और विज्ञान के विषय है। इसमें वाणिज्य में एक, विज्ञान में दस और कला में दो विद्यार्थियों ने फिलहाल दाखिला लिया हुआ है।
विषयवार शिक्षक अन्य कालेजों से क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक कार्यालय स्तर पर आएंगे
प्रवेश प्रभारी डा.मंजू बरखाने ने बताया कि अध्यापन का कार्य करवाने के लिए विषयवार शिक्षक अन्य कालेजों से आएंगे। यह व्यवस्था क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक कार्यालय स्तर पर की जाएगी। इसके अलावा शहपुरा का कालेज फिलहाल उत्कृष्ठ बालक विद्यालय शहपुरा में संचालित किया जा रहा है। प्रवेश प्रभारी डा.केके पांडे ने कहा कि अभी एक भी प्रवेश विद्यार्थियों ने यहां नहीं लिया है। यहां कला के विभिन्न पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं। इसी तरह चरगवां का कालेज सामुदायिक भवन में संचालित किया जा रहा है। यहां के प्रवेश प्रभारी मो.एम रजा से संपर्क नहीं हो सका। बताया जाता है कि कालेज में प्रवेश दो-चार ही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.