नई दिल्लीः कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के विमान में तकनीकी खराबी आ गई है। जब तक विमान में समस्या दूर नहीं हो जाती तब तक कनाडाई प्रतिनिधिमंडल भारत में रहेगा। फिलहाल विमान को ठीक करने का काम जारी है।इंजीनियरिंग टीम की हरी झंडी मिलने के बाद यह विशेष विमान उड़ान भर सकेगा। इंजीनियरों ने बताया कि विमान में आई खराबी को रातों-रात ठीक नहीं किया जा सकता।
दिल्ली में एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, “कनाडा के पीएम के एक विशेष विमान में तकनीकी खराबी आ गई और यह उड़ान भरने के कार्यक्रम में नहीं है।” कनाडाई पीएम ट्रूडो और उनके पूरे प्रतिनिधिमंडल ने भारत में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया और दो दिवसीय यात्रा के बाद वापस कनाडा जाने के लिए तैयार थे, लेकिन एक तकनीकी खराबी के कारण उन्हें दिल्ली में ही रुकना पड़ा।
वैकल्पिक व्यवस्था होने तक कनाडा के प्रधानमंत्री और उनका पूरा प्रतिनिधिमंडल भारत में ही रुकेंगे। जस्टिन ट्रूडो शुक्रवार को जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत पहुंचे थे। दो दिवसीय जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के समापन पर ट्रूडो ने इस बात पर जोर दिया कि भारत कनाडा के लिए एक महत्वपूर्ण भागीदार है और हम इस दिशा में काम करना जारी रखेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रूडो को कनाडा में चरमपंथी तत्वों की गतिविधियों पर भारत की कड़ी चिंताओं से अवगत कराया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन से इतर ट्रूडो के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने यह भी उल्लेख किया कि भारत-कनाडा संबंधों की प्रगति के लिए ‘‘परस्पर सम्मान और विश्वास’’ पर आधारित संबंध आवश्यक है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.