Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

करोड़ों का निवेश बदलेगा बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर, बीना रिफाइनरी में मंत्रियों ने तैयारियों का जायजा

11

सागर। बीना रिफाइनरी में भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) द्वारा 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इससे रिफाइनरी का विस्तार होगा और कई सहायक कारखाने भी लगेंगे। रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को रिफाइनरी परिसर में बनने वाले पेट्रोकेमिकल हब का भूमिपूजन करेंगे। रविवार को प्रदेश के तीन मंत्रियों अरविंद भदौरिया, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह व सांसद राजबहादुर सिंह ने आयोजन की तैयारियों का जायजा लेते हुए यह बात कही।

बदलेगी बुंदेलखंड की तकदीर और तस्वीर

मंत्री भदौरिया ने कहा कि इस परियोजना से बुंदेलखंड की तकदीर और तस्वीर बदलेगी। इससे न केवल औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार होगा बल्कि रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। 15000 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रूप से एवं दो लाख व्यक्तियों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेट्रोकेमिकल हब बन जाने से संपूर्ण मध्य प्रदेश में पेट्रोकेमिकल एवं अन्य औद्योगिक क्षेत्र को सहायता प्राप्त होगी।

मध्य प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के इतिहास में 50 हजार करोड़ के निवेश से मध्य प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार होगा। प्रथम बार उद्योग क्षेत्र में इतना बड़ा निवेश हो रहा है। इस निवेश से संपूर्ण मध्य प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार होगा और रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगभग एक माह के अंदर दूसरी बार जिले में पधार रहे हैं। पेट्रोकेमिकल हब के साथ प्रधानमंत्री नदी जोड़ो अभियान को आगे बढ़ाते हुए 40000 करोड़ से अधिक की राशि का शीघ्र ही भूमिपूजन भी करेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.