नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को जारी रिपोर्ट में महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रो में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से बारिश के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, रायगढ़, पालघर और ठाणे जिलों में अगले 24 घंटे के अंदर भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मध्य प्रदेश के चंबल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर और उज्जैन संभाग में भी भारी बारिश की आशंक जताई गई है।
मुंबई सहित कई इलाकों में बारिश का दौर जारी
मौसम विभाग के अनुसार 11 सितंबर और 12 सितंबर को इन इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है। इसके पहले महाराष्ट्र के मुंबई सहित कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई थी। कुछ स्थानों पर तो बारिश का आंकड़ा 7 मिमी तक पहुंच गया। मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को मुंबई में 46 मिमी बारिश दर्ज हुई।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हो गया सुहाना
देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में रविवार को हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। सुबह से ही यहां बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान कई इलाकों में सड़कों पर पानी भी भर गया। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में तीन-चाद दिनों से गर्मी से लोग परेशान हो चुके थे। रविवार को हुई बारिश से लोगों को राहत महसूस हुई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.