गांजा तस्करों के हौसले दिनों- दिन बढ़ते ही जा रहे है। आए दिन अवैध गांजे की तस्करी की खबर सामने आती रहती है। ऐसे में बटियागढ़ में पुलिस ने ट्रक से 24 किलो गांजा पकड़ा। रायपुर से छतरपुर जा रहे सरिए के ट्रक में गांजा की तस्करी हो रही थी। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई की।
दमोह पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी के निर्देश पर हटा SDOP नीतेश पटेल ने बटियागढ़ थाना क्षेत्र के बकस्वाहा मार्ग पर एक गांजा परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक से करीब 24 किलो अवैधा गांजा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि ट्रक क्रमांक CG 04 MG 5580 रायपुर से छतरपुर सरिया लेकर जा रहे ट्रक में गांजे की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने 1 आरोपी को पकड़ा है। वहीं देर रात से कार्रवाई की गई है। आरोपियों के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं बटियागढ़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.