उज्जैन। आज 9 सितंबर को बाबा महाकाल की शरण में अभिनेता अक्षय कुमार और क्रिकेटर शिखर धवन पहुंचे। एक साथ महाकाल के दरबार में पहुंचे सेलिब्रिटी ने भस्मारती में हिस्सा लिया। महाकाल मंदिर पहुंचे अक्षय कुमार के साथ बेटा आरव, भांजी सिमर और बहन अलका भी पहुंचे थे।
जन्मदिन पर बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद
गौरतलब है कि आज अक्षय कुमार का जन्मदिन भी है। इस मौके पर वह बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे। मंदिर में दर्शन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि उन्होंने देश की तरक्की की कामना की है। बता दें अक्षय ने OMG2 की शूटिंग के बाद उन्होंने फिर से उज्जैन आने का वादा किया था।
भस्म आरती में हुए शामिल
अक्षय शनिवार देर रात दो बजे महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां वो धोती-कुरते में दिखे और भस्म आरती दर्शन किए। आरती के दौरान अक्षय भक्ति में डूबे दिखे। उन्होंने आने वाली फिल्म मिशन रानीगंज की सफलता के लिए प्रार्थना भी की। उनके साथ शिखर धवन भी बैठे थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.