Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

महिला बैंककर्मी के घर में घुसकर लूट का प्रयास, बदमाशों से किया संघर्ष, तो चाकू से रेंता गला

7
शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के हीर मोहल्ला निवासी एक रिटायर्ड महिला बैंककर्मी के घर में घुसकर अज्ञात बदमाश ने उनकी हत्या और लूट का प्रयास किया। वृद्ध महिला ने खुद को बचाने के लिए संघर्ष भी किया, लेकिन बदमाश ने चाकू से उसका गला रेत दिया। महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ घर में घुसकर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित पुलिस गिरफ्त में होगा।

जानकारी के अनुसार विद्या पत्नी स्व. सुरेश शर्मा उम्र करीब 70 साल सहकारी बैंक में नौकरी करती थीं और पिछले कई सालों से परिवार से अलग किराए के मकान में रहती हैं। इसी क्रम में वह वर्तमान में अहीर मोहल्ला निवासी सुरेश सेन के मकान में दूसरी मंजिल पर किराए से रह रही थीं। गुरूवार की रात वह राधा-कृष्ण मंदिर पर आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी के समारोह में शामिल होने गई थीं।

पूजा-अर्चना व दर्शन कर वह देर रात मंदिर से लौटीं और गर्मी होने के कारण कमरे का दरवाजा खुला छोड़ कर सो गईं। घर का दरवाजा खुला देखकर कोई बदमाश मकान के बाहर बने लेट्रिन-बाथरूम पर चढ़कर मकान की गोंख में पहुंचा और वहां से कमरे में प्रवेश कर गया। बदमाश की आहट पाकर उसकी नींद खुल गई और उन्होंने विरोध करते हुए चीखना शुरू किया।

चाकू से काट दिया महिला का गला

महिला का विरोध देख बदमाश ने पहले तो तकिया से उनका मुंह दबाया और मारने का प्रयास किया। इसके साथ ही उनके साथ बहुत मारपीट भी की। जब महिला लगातार विरोध करती रही तो अंत में पास में ही रखी सब्जी के साथ रखे चाकू से महिला का गला काट दिया। उसके बाद महिला बेहोश हो गई।

खतरे से बाहर महिला की हालत

सुबह करीब चार से पांच बजे के बीच महिला को होश आया, तो वह कमरे से निकल बाहर आईं। किसी तरह अपने मकान मालिक को घटना की जानकारी दी। उसके बाद मकान मालिक थाने पहुंचा और पूरी घटना पुलिस को बताई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची व महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। महिला की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ धारा 457, 307 के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।

सोने के जेवर और 10 हजार रुपये गायब

विद्या शर्मा डांसर डेविड शर्मा की मां हैं। महिला ने स्वजन को बताया कि उसके कान का एक टाप्स और पर्स में रखीं गले की चैन, सोने की तीन अंगूठी गायब हैं। इसके अलावा महिला गुरूवार को ही मकान किराया देने व अन्य खर्चों के लिए बैंक से दस हजार रुपये लेकर आई थीं। अभी तक इनका कोई पता नहीं है। पुलिस का कहना है कि महिला के कान का एक टाप्स वहीं कमरे में पड़ा हुआ मिल गया है। एक पर्स भी मिला है।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे

पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने के लिए उस घर के आसपास लगे कैमरों के अलावा काली माता मंदिर, नीलगर चौराहा, झांसी तिराहा क्षेत्र में लगे पुलिस के कैमरों को भी खंगाला है। इसके अलावा अन्य प्राइवेट कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं, हालांकि पुलिस फिलहाल कुछ भी नहीं बता रही है। प्रथम दृष्टया तो काेई भी सामान घर से जाना प्रतीत नहीं हो रहा है। इस बात की भी संभावना पुलिस जता रही है कि महिला के विरोध के चलते आरोपित चोरी अथव लूट की वारदात को अंजाम दिए बिना ही लौट गया हो।

अज्ञात आरोपित के खिलाफ दर्ज मामला

हमें जैसे ही सूचना मिली हमने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती करवाया। महिला के बयान नहीं हुए हैं। प्रथम दृष्टया घटना के आधार पर हमने हत्या के प्रयास का मामला अज्ञात आरोपित के खिलाफ दर्ज कर लिया है। आरोपित की तलाश में टीमें लगा दी हैं, हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही इस घटना का खुलासा कर देंगे।

विकास यादव, देहात थाना प्रभारी

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.