जबलपुर। भाजपा पदाधिकारी सना खान हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, इस मामले में फॉरेंसिक लैब ने पुलिस को जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें नया ट्विस्ट सामने आया है। इस फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक घर में मिले सना खान के खून के धब्बे और सना खान की मां के खून की डीएनए मेल खा गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सना खान की हत्या के मामले में दिन प्रतिदिन एक नया मोड़ आता जा रहा है। फॉरेंसिक लैब में हुई जांच में यह बात स्पष्ट हो गई है कि सना खान के घर पर हत्या के बाद जो खून पुलिस ने जांच के लिए एकत्र किया था, वह डीएनए टेस्ट में सना खान की मां से मैच कर गया है।
तीनों जगह से बरामद खून मां से मेल खाया
जानकारी के अनुसार फॉरेंसिक लैब ने पुलिस को जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें सना खान की मां की खून और सना खान के मर्डर के बाद वहां से एकत्र किए गए ब्लड सैंपल मेल हो गया है। बता दें कि पुलिस ने तीन जगह से ब्लड कलेक्ट किए थे। आरोपी अमित साहू के घर के सोफे से, अमित साहू के घर से और एक डंडे से जिससे सना खान पर जानलेवा हमला किया गया था। इन तीनों जगह का खून, सना खान की मां डीएनए से मेल खा गया है। इस मामले की जांच में अब तक पुलिस सना खान का शव और मोबाइल नहीं ढूंढ पाई है।
एक महीने बाद भी शव नहीं ढूंढ पाई पुलिस
गौरतलब है कि बीजेपी नेता सना खान के पति अमित साहू उर्फ पप्पू सहित पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। भाजपा की अल्पसंख्यक मोर्चा की पदाधिकारी सना उर्फ हिना खान अलग रह रहे अपने पति साहू के मध्य प्रदेश में जबलपुर स्थित घर दो अगस्त को गई थी। साहू से फोन पर कहासुनी होने के बाद खान वहां गई थी। उसके बाद वह लापता हो गई और पांच अगस्त को शुरू की गई जांच में शक की सूई साहू और उसके सहयोगियों पर जा टिकी। यह संदेह जताया गया है कि उन्होंने सना खान की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने हत्या का एक मामला दर्ज किया और साहू सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.