दतिया। शिक्षक दिवस पर एक ओर पूरे देश में गुरुजनों का सम्मान किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर एमपी के दतिया से एक महिला प्राचार्य शर्मनाक करतूत के कारण सलाखों के पीछे चली गई। लांच थाना क्षेत्र के ग्राम कुलैथ के शासकीय स्कूल की महिला प्रिसिंपल द्वारा कक्षा सात में पढ़ने वाली दो नाबालिग छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने और स्कूल के शिक्षक से बात करने के लिए जबरन दबाव बनाने का मामला सामने आया है।
स्कूल की महिला प्रिसिंपल मीना जाटव निवासी इंदरगढ़ एवं शिक्षक ब्रजेश राजपूत के विरुद्ध छात्रों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर मुख्य आरोपित महिला प्रिसिंपल मीना जाटव को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। शिक्षक ब्रजेश राजपूत की पुलिस तलाश कर रही है।
अश्लील वीडियो दिखाकर बात करने का बनाया दबाव
घटना के संबंध में थाना प्रभारी सविता शर्मा ने बताया कि कुलैथ स्कूल की दो नाबालिग छात्राओं ने संस्था की प्राचार्य और शिक्षक के विरुद्ध अश्लील बातें करने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख है कि महिला प्राचार्य ने उन्हें अकेले में ले जाकर अश्लील वीडियो दिखाए और स्कूल के शिक्षक ब्रजेश राजपूत के पास जाने के लिए भी दबाव डाला। इसके बदले नाबालिग छात्राओं को परीक्षा में पास करने और कुछ पैसे देने का भी लालच दिया गया। जब छात्राओं ने यह सारी बातें अपने घर पर बताई तो स्वजन ने इस संबंध में पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.