मुंगेली आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर राहुल देव एवं एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने संयुक्त रूप से कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में पुलिस, आबकारी, जीएसटी, खनिज, परिवहन एवं खाद्य सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा चुनाव में सभी विभागों की नजर रहेगी।
उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को डाक मतपत्र की व्यवस्था व ईडीसी. की संख्याओं, स्थैतिक निगरानी दलों में अनिवार्य रूप से पुलिस बल की उपस्थिति सुनिश्चित करने व संख्याओं का आकलन करने, उड़नदस्ता दल-स्थैतिक निगरानी दल के द्वारा की जाने वाली जांच में अधिक समय तक संबंधितों को नहीं रोकने, आयकर विभाग द्वारा जांच के लिए पुलिस बल की मांग किए जाने पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए आचार संहिता से पूर्व निवार्चन संबंधी कार्यवाही के अंतर्गत बार्डर चेकिंग व बार्डर सीलिंग की योजना तैयार करने, स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था, नामांकन तिथि के लिए पुलिस बलों की तैनाती, पोल डे संगवारी बूथ के लिए सुरक्षा संबंधी उपाय तथा मतदान दिवस को ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी एवं सीपीएफ के जवानों का दिव्यांग व सामान्य मतदाताओं के साथ संवेदनशील व्यवहार करने आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों को मदिरा की अवैध बिक्री, भण्डारण एवं वितरण को रोकने के लिए जिले की सभी उत्पादन ईकाइयों व मदिरा के गोदाम पर निगरानी, अवैध शराब पर कार्यवाही तथा चेकपोस्ट पर शिफ्ट के अनुसार ड्यूटी तत्काल करने के लिए निर्देश दिए। इसी तरह इनकम टैक्स-जीएसटी विभाग को अवैध धन आवाजाही पर नियंत्रण, खनिज विभाग को अवैध उत्खनन पर कार्रवाई, परिवहन विभाग को वाहन अधिग्रहण और खाद्य विभाग को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न वितरण एवं भण्डारण पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी प्रकार की कार्रवाई आदर्श आचार संहिता लगने के पूर्व सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले, एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण तिवारी, संयुक्त कलेक्टर मेनका प्रधान, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.