जम्मू कश्मीर के रियासी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चसाना के पास जनरल एरिया तुली बसाना में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने आतंकी को ढेर कर दिया है, वहीं एक जवान भी घायल हुआ है। आपको बता दें कि चसाना के तुली इलाके में गली सोहाब में मुठभेड़ चल रही है। पुलिस और सेना ऑपरेशन चला रही है। घालय पुलिसकर्मी को इलाज के लिए भेज दिया है।
अधिकारियों ने कहा कि सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का संयुक्त तलाशी अभियान चसाना में दोपहर में शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल विशाल क्षेत्र में घेराबंदी करने के बाद आगे बढ़े, लेकिन अभी तक संदिग्ध आतंकवादियों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। अधिकारियों ने बताया कि अभियान जारी है तथा अतिरिक्त ब्योरे की प्रतीक्षा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.