भोपाल। हाउसिंग फार आल (एचएफए) और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे मकानों के निर्माण में देरी से 300 आवंटी परिवार परेशान हैं। पांच वर्ष पूर्व बुकिंग और भुगतान करने के बाद भी आवंटन के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इधर 12 नंबर और गंगा नगर आवासीय परियोजना पूर्ण होने से पहले ही ठेकेदार काम छोड़कर भाग गया। जिसके बाद इन परियोजनाओं को कब्ज में लेकर निगम फिर टेंडर जारी करने जा रहा है। इसमें 160 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
बता दें कि शहर के अलग- अलग लोकेशन पर नगर निगम एचएफए के तहत स्लम और नान स्लम आवास बना रहा है, लेकिन अधिकतर प्रोजेक्ट अधूरे हैं। प्रधानमंत्री आवास और हाउसिंग फार आल योजना के तहत बनने वाली इन परियोजनाओं का काम वर्ष 2015 में शुरु हुआ था। जबकि 2017 में स्लम और नान स्लम आवास की बुकिंग शुरू हो गई। इन्हें 2021 तक पूरा करना था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण नगर निगम ने निर्माण एजेंसियों को काम पूरा करने के लिए एक- एक साल की अवधि बढ़ाई गई थी। फिर भी प्रोजेक्ट पूरे नहीं हुए। ऐसे में छह-छह महीने की अवधि बढ़ती गई। अब पूरे पांच साल बाद भी प्रोजेक्ट अधूरे हैं, आवंटी मकान का भुगतान करने के बाद भी किराए के घर में रहने का मजबूर हैं।
दोनों परियोजना में 40 प्रतिशत काम अधूरा
बीते सात वर्षों में दोनो आवासीय परियोजनाओं में केवल 60 प्रतिशत काम ही पूरा हो सका है। जबकि 40 प्रतिशत काम अधूरे हैं। इनमें आवासीय ब्लाकों की फिनिशिंग, बिजली, सीवेज, जलापूर्ति व लिफ्ट समेत अन्य काम होना बाकी है। अब ये काम करने का जिम्मा दूसरी कंपनी को सौंपा जाएगा।
अधूरा प्रोजेक्ट, नहीं बिके 90 प्रतिशत मकान
गंगानगर और 12 नंबर स्टाप प्रोजेक्ट अधूरे होने से यहां लोगों ने फ्लैट लेने में कोई खास रूचि नहीं दिखाई। यही कारण है कि यहां के 94 फीसदी फ्लैट बिके ही नहीं है। गंगानगर में कुल 72 एलआईजी (2 बीएचके) फ्लैट हैं, उनमेंसे सिर्फ 4 फ्लैट ही बिके हैं, 68 अभी भी खाली हैं। इसी तरह 12 नंबर स्टाप के प्रोजेक्ट की बात करें तो यहां एलआईजी (2 बीएचके) में 576 में से 425 और एमआईजी (3बीएचके) में 18 में से 18 फ्लैट की बुकिंग नहीं हुई है।
नौ स्थानों पर एचएफए व पीएम आवासों का निर्माण
वर्तमान में शहर के विभिन्न नाै स्थानों पर एचएफए और पीएम आवास का निर्माण किया जा रहा है। इनमें सबसे पहले एचएफए प्रोजेक्ट की शुरुआत भानपुर व कोकता से हुई थी। इसके साथ ही 12 नंबर स्टाप, बागमुगालिया, गंगा नगर, हिनोतिया आलम, मालीखेड़ी, रासलाखेड़ी, आलम नगर में भी आवासीय योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है।
इनका कहना है
गंगा नगर व 12 नंबर स्थित आवासीय परिसरों में निर्माण कार्य पूरा करने के लिए नए सिरे से टेंडर जारी किया जा रहा है। अब इसका काम दूसरी कंपनी को सौंपा जाएगा। जल्द ही आवंटियों को मकान उपलब्ध कराएंगे।
– नोबल फ्रैंक ए. आयुक्त नगर निगम
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.