सिवनी, लोनिया गांव में गोलीकांड का फरार मुख्य आरोपित निलंबित क फोर्स जवान व तीन अन्य सहयोगियों को कोतवाली पुलिस ने शनिवार को दबोच लिया है। बुधवार रात घटना के बाद से पुलिस फरार आरोपितों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। शुक्रवार को पुलिस ने घटना में उपयोग किए गए कार वाहन को बबरिया रोड़ से लावारिस हालत में जब्त किया था। कान्हीवाड़ा जंगल में छिपे आरोपितों को कोतवाली पुलिस बल ने शनिवार को दबिश देकर हिरासत में लिया है। आरोपित से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
लोनिया गांव में रक्षाबंधन की रात हाक फोर्स जवान विशाल उर्फ टीनू बघेल ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ पहुंचकर ससुराल में फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना में मुख्य आरोपित विशाल की बुआ सास सुलोचना बघेल व साला जयदीप बघेल को गोली लगने से घायल हो गया था। वारदात के बाद विशाल अपने साथियों के साथ भाग गया था। 3 सितंबर को पुलिस गोलीकांड के कारणों का राजफाश कर सकती है।
दर्ज प्रकरण के मामले में विशाल बघेल एक माह से निलंबित है
पारिवारिक विवाद में हाफ फोर्स जवान पर दर्ज प्रकरण के मामले में विशाल बघेल एक माह से निलंबित है। निलंबित होने से पहले वह कुक के पद पर कार्यरत था। आरक्षक मूलतः सिवनी के बारापत्थर क्षेत्र की साकार साई धाम कालोनी का निवासी है। आरक्षक की पत्नी उपासना सिंह बघेल पुलिस आरक्षक है, जो बालाघाट पुलिस रक्षित केंद्र में कार्यरत है। पति-पत्नी का विवाद लंबे समय से चल रहा है। ससुराल पहुंचकर पहले भी हाक फोर्स आरक्षक ने मारपीट व विवाद किया था। इस पर कोतवाली पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपित विशाल के अन्य साथियों सतीश बघेल मनेगांव, खैलेश उर्फ सीलू व पियूष पाल दोनों सिंचाई कालोनी निवासी को हिरासत में लिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.