एशिया कप 2023 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। बारिश के कारण मैच रद्द हो गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए। रोहित ब्रिगेड पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी। टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम की लाज बचाई।
शीर्ष क्रम ने किया निराश
एशिया कप का आयोजन वनडे फॉर्मेट में किया गया है। पहले ही मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल ने 32 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाए। विराट कोहली भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लंबे समय बाद टीम में आए श्रेयस अय्यर ने 14 रन बनाए। बल्लेबाजों के इस शर्मनाक प्रदर्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नहीं है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप रहे। जिससे वर्ल्ड कप की तैयारियों पर सवाल खड़े हो गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को ट्रोल किया। दोनों खिलाड़ियों को लेकर मीम्स शेयर किए गए।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के सामने फ्लॉप हुए रोहित-कोहली
पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ रोहित और विराट एक बार फिर फ्लॉप रहे। इन दोनों दिग्गजों को शाहीन ने बोल्ड किया। इससे पहले टी20 विश्व कप 2021 में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली का शाहीन से आमना-सामना हुआ था। उस वक्त भी रोहित को शाहीन ने आउट कर दिया था। शाहीन शाह के अलावा भारतीय बल्लेबाजों को यह सोचना होगा कि न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क से कैसे निपटना है।
निचले क्रम के बल्लेबाजों भी सस्ते में आउट हुए
66 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने टीम को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की। इसक बाद सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा और आठवें नंबर पर शार्दुल ठाकुर से टीम का स्कोर बढ़ाने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। निचले क्रम में जडेजा 14 और शार्दुल 3 रन पर चलते बने। जसप्रीत बुमराह 16 रन ही बना सके। कुलदीप यादव ने 4 रन बनाए। इस तरह निचले क्रम मे कोई सहयोग नहीं दिया और टीम 266 रन पर ऑल आउट हो गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.