इंदौर । विजय नगर थाना पुलिस ने लूट के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित सड़क दुर्घटना का आरोप लगाकर राहगीरों को लूट लेते थे। पुलिस ने आरोपितों से एक पिस्टल और बाइक जब्त की है।
टीआइ रवींद्र गुर्जर के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपितों के नाम अमित यादव निवासी पाटनीपुरा और आकाश जाटव निवासी पाटनीपुरा बेकरी वाली गली है। फरियादी विजय झरवड़े ने शिकायत दर्ज करवाई थी। विजय से आरोपितों ने मोबाइल, पर्स और रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
बदमाश ने गला रेता, मेट्रो के कर्मचारियों ने बचाया
बड़ा बांगड़दा क्षेत्र में एक बदमाश ने युवक का गला रेत दिया। घायल युवक को मेट्रो के कर्मचारियों ने अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गांधीनगर थाने के टीआइ अनिल यादव के मुताबिक, फरियादी कपिल परमार का आरोपित राजनारायण कलोता से पुराना विवाद है। शुक्रवार रात आरोपित ने बड़ा बांगड़दा क्षेत्र में उसका गला रेत दिया। गंभीर हालत में उसे देख मेट्रो कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। आरक्षक सुनील पाल, भावेश और अंकित ने तुरंत अस्पताल भिजवाया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.