मस्तूरी। विकासखंड स्तरीय स्वस्थ पंचायत जन संवाद कार्यक्रम सत्कार भवन मस्तूरी मे आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने अपने उद्बोधन में स्वस्थ पंचायत कैसा हो इस पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि मितानिनों को अपने पंचायतों को स्वस्थ पंचायत बनाने में अहम भूमिका है।
कार्यक्रम में जिला सभापति राजेश्वर भार्गव ने मितानिनों का 2200 मानदेय राशि दिए जाने पर आभार व्यक्त किया। जिला समन्वयक गीता बंजारे ने राजकीय गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में खाद्यान्न विभाग की 52 आवेदन, गैस की राशि कम करने सबंधी 68 आवेदन, मध्यान्ह भोजन में अंडा देने संबंधी 51 आवेदन, आंगनबाड़ी भवन की मांग तीन आवेदन, पेंशन योजना की 35 आवेदन स्वास्थ्य विभाग की 11 आवेदन आये। कार्यक्रम में मंडी अध्यक्ष शंकर यादव, भरत खांडेकर , संतोष मिश्रा सुभाष टंडन, लखन टंडन ,विजय अंचल, यदुराम साहू, राजू श्रीवास, सुनीता मधुकर, सरोज यादव ,मधुलता पाटनवार ,कौशिल्या साहू, गौरी यादव, बृहस्पति, सुनीता उपाध्याय, बहोरन खरे, रेखाराज, अंजू राय, चन्द्रभागा खुंटे एवं मितानिनें उपस्थित थीं।
बेटियां पढ़ लिखकर आगे बढ़ें : अटल
खैरा। भूपेश बघेल की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक क्रांतिकारी कार्य की है। बेटियां पढ़ लिखकर आगे बढें। स्वामी आत्मानंद योजना के तहत बड़े प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर और उत्कृष्ट शिक्षा हमारे राज्य के बच्चों को मिल रहा है।। उक्त बातें शासकीय उच्चतर माध्यिम विद्यालय पोड़ी में निश्शुल्क साइकिल वितरण समारोह में पर्यटन निगम के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार संवेदनशील सरकार है इसके कारण ही सत्र के शुरुआत में ही बच्चियों को साइकिल वितरण कराया जा रहा है। इससे बच्चियों को स्कूल आने में कोई दिक्कत नहीं हो । उन्होंने स्कूल परिसर में ओपन जिम के लिए डेढ़ लाख प्रदान करने की घोषणा की। स्वागत भाषण देते हुए शाला विकास समिति के अध्यक्ष यासीन खान ने कहा कि शिक्षा स्तर को मजबूत करने राज्य की सरकार सत अग्रसर है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें शिक्षित होकर अपनी नींव मजबूत करना होगा। साथ ही उन्होंने जर्जर हो चुके प्री-मैट्रिक आदिवासी छात्रावास की जगह नई बिल्डिंग , स्कूल परिसर में एक सांस्कृतिक हाल एवं ओपन जिम की मांग अतिथियों से की।आभार प्रदर्शन प्राचार्या सीमा पांडेय ने किया। इस अवसर पर पोड़ी के सरपंच रमाकांत मरकाम, रतनपुर के एल्डरमैन आशीष शर्मा, एल्डरमैन सुभाष अग्रवाल, राजीव युवा मितान क्लब बिलासपुर के समन्वयक सिबली मेराज खान, पूर्व पार्षद शीतल जायसवाल , युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष पुष्पकांत कश्यप, शैलेंद्र राजपूत, महावीर साहू, रामकुमार वैष्णव, दाऊराम जायसवाल, फूलसिंह भानु, कादिर खान, अरुण दुबे , संदीप यादव, दामोदर सिंह क्षत्रिय ,शिवा पांडेय , अनिल श्रीवास ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.