Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

ये नाना पाटेकर की फिल्म का टीजर कम, ‘गदर’ वाले डायरेक्टर की नुमाइश ज्यादा है!

16

अनिल शर्मा ने सनी देओल के साथ 2023 में ‘गदर 2’ दी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे कमाए. लेकिन फिल्म को क्रिटिकल अक्लेम नहीं मिला. भले ही जनता को ये पिक्चर पसंद आई हो, क्रिटिक्स को पसंद नहीं आई.

अब वो नाना पाटेकर और अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा के साथ ‘वनवास’ लेकर आ रहे हैं. ये एक डीसेंट फिल्म लग रही है. फिल्म का टीजर आ गया है. लेकिन इससे फिल्म के बारे में कुछ खास पता नहीं चल रहा है.

‘वनवास’ के टीजर में क्या है?

टीजर देखने से इतना पता चल रहा है कि ये बनारस और किसी पहाड़ी इलाके में सेट है. ‘वनवास’ बाप और बेटे की एक इमोशनल कहानी है. पिता अपने बेटे को ढूंढ़ रहा है या फिर बेटा भी पिता को ढूंढ सकता है. फिल्म की थीम है – अपने ही देते हैं, अपनों को वनवास. अब यहां बेटे ने पिता को वनवास दिया है या पिता ने बेटे को ये समझ से परे है.

पुत्र धर्म और पिता की महत्ता सिखा रहे नाना पाटेकर

नाना पाटेकर फिल्म में पुत्र धर्म सिखाते हुए नजर आ रहे हैं. पिता की महत्ता बताते हुए दिख रहे हैं. वो बता रहे हैं कि कैसे एक पिता अपने बेटे को पालता है. उसका खयाल रखता है. अगर वो ऐसा न करे, तो बेटे का क्या होगा! टीजर में एक जगह नाना पाटेकर की फोटो पर हार भी लटका हुआ दिखाया गया है. यानी फिल्म में उनकी मौत का भी दृश्य हो सकता है. या फिर ऐसा भी हो सकता है, वो मिल न रहे हों, और लोगों ने उन्हें मरा मान लिया हो.

अनिल शर्मा का पुराना काम कुछ ज्यादा ही बोल रहा है

नाना ‘वनवास’ के टीजर में अपने चिर-परिचित अंदाज में दिख रहे हैं. उनके किरदार को इमोशनल टच दिया गया है. अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा को टीजर में बहुत कम स्पेस दिया गया है. उनसे ज्यादा स्पेस तो अनिल शर्मा की पुरानी फिल्मों ‘गदर’ और ‘अपने’ को दिया गया है. इससे पहले हमने जो टीजर्स देखे हैं, उनमें सिर्फ लिख दिया जाता है कि ये मूवी इस फेमस फिल्म के डायरेक्टर ने बनाई है.

‘वनवास’ के टीजर में बाकायदा ‘गदर’ और ‘अपने’ की फुटेज इस्तेमाल की गई है. ये मामला थोड़ा जमा नहीं. अपने पुराने काम को इतना ज्यादा नहीं भुनाना चाहिए कि नया काम दब जाए. टीजर में थोड़ा और मालमत्ता डाला जा सकता था, ताकि जनता को ‘वनवास’ के बारे में ज्यादा पता चले. अनिल शर्मा और उनकी फिल्मों को को तो सब पहले से ही जानते हैं.

बहरहाल, ‘वनवास’ में नाना पाटेकर के साथ उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं. उनके साथ खुश्बू सुंदर, सिमरत कौर और राजपाल यादव भी हैं. डायरेक्शन के साथ-साथ अनिल शर्मा ने ही फिल्म लिखी भी है. मिथुन ने फिल्म का म्यूजिक दिया है. 20 दिसंबर को ये पिक्चर थिएटर्स में देखने को मिलेगी.

https://youtu.be/1fE_2QIxTY4

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.