Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

मेरठ के होटल में चल रहा था कसीनो, छापेमारी में लड़कियों संग पकड़े गए 30 लोग, ऑनलाइन बुक हुई थी पार्टी

6

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने एक होटल में छापेमारी की. यहां होटल में कसीनो चल रहा था. छापेमारी में पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपये के कसीनो कॉइन बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने 30 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें होटल का मालिक और 6 महिलाएं भी शामिल हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल के फर्स्ट फ्लोर पर कसीनो चल रहा है. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो कसीनो में अश्लील डांस करती हुई लड़कियां मिलीं. सोमवार देर रात होटल में पुलिस ने यह छापेमारी की है. पुलिस को मौके से क्रिप्टोकरंसी संबंधी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.

होटल में पार्टी की ऑनलाइन बुकिंग की गई थी

होटल के कसीनो में पार्टी की ऑनलाइन बुकिंग पहले से ही की गई थी. मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत महिला सर्किल ऑफिसर सहित दो अन्य सर्किल ऑफिसरों की टीम गठित कर कार्रवाई के आदेश दिए. मौके से 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन कुछ लोगों को रात में ही जमानत पर रिहा भी कर दिया गया. होटल के सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के ‘हारमनी इन’ होटल में यह कार्रवाई की गई है. होटल मालिक नवीन अरोड़ा व उसके पार्टनर अमित चंदन को अरेस्ट कर लिया गया है. नवीन अरोड़ा भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़ा है. वह पहले बीजेपी का महानगर कोषाध्यक्ष भी रह चुका है. कसीनो में लोग जुआ खेलने आए थे. पुलिस ने होटल की घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा है. होटल में कसीनो कब से चल रहा था, इस संबंध में उसके मालिक नवीन अरोड़ा और उसके पार्टनर अमित चंदन से पूछताछ की जा रही है.

क्या बोले एसपी?

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि ऑनलाइन गैंबलिंग एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में युवक युवतियों समेत होटल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.