कल्पना कीजिए कि सुबह आप उठे और आपको पता चले कि सालों से की हुई मेहनत से बनाया Youtube Account किसी ने हैक कर लिया है, तो आप क्या करेंगे? हैकर्स सिर्फ उन अकाउंट्स को अपना निशाना बनाते हैं जो यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं और जिनका सब्सक्राइबर बेस भी काफी ज्यादा है. हैक करते ही हैकर्स सबसे पहले अकाउंट का कंट्रोल हाथों में लेते हैं और फिर सबसे पहले अकाउंट का नाम चेंज कर देते हैं और अकाउंट पर जो भी कंटेंट होता है उसे डिलीट कर देते हैं.
ये सब एक भयानक सपने जैसा लगता है, लेकिन असल में अब तक बहुत से कंटेंट क्रिएटर्स हैकर्स की इस चाल से गुजर चुके हैं. कंटेंट क्रिएटर्स को इस तरह की परेशानी से बचाने के लिए Google ने एक तगड़ा सेफ्टी फीचर यूट्यूब में जोड़ा है. गूगल ने यूजर्स की सेफ्टी के लिए नया ट्रबलशूटिंग टूल तैयार कर लिया है जो खासतौर से उन लोगों के लिए बनाया गया है जो मेहनत से कंटेंट तैयार करते हैं और जिन्हें लगता है कि उनका अकाउंट हैक हुआ है.
Google AI Tool: कैसे करेगा काम?
अगर आपको लगता है कि आपका अकाउंट हैक हुआ है तो आप इस एआई टूल को यूट्यूब हेल्प सेंटर से एक्सेस कर सकते हैं. ये टूल यूजर-फ्रेंडली है और आपको हर स्टेप पर गाइड करता है कि आपको रिकवरी प्रोसेस में कैसे-कैसे आगे बढ़ना है.
ये टूल आपको गूगल लॉग-इन सिक्योर रखने में मदद करता है जो अकाउंट का कंट्रोल वापस पाने की चाबी है. इसके बाद अगर हैकर ने आपके अकाउंट का नाम चेंज कर दिया या फिर कंटेंट डिलीट भी कर दिया तो उसे वापस लाने में मदद करता है.
अगर आपको हेल्प सेंटर में ये टूल नहीं मिल रहा तो आप X (ट्विटर) पर @TeamYouTube की मदद ले सकते हैं. गूगल का ये नया एआई टूल यूट्यूब कम्युनिटी यानी यूजर्स की सेफ्टी की दिशा में एक बड़ा कदम है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.