Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
एक Phone Call ने चक्करों में डाली रिटायर्ड Teacher, हैरान कर देगा मामला पंजाब सरकार के सख्त निर्देश, व्यापारियों के लाइसेंस रद्द, पढ़ें पूरी खबर बैसाखी मौके ब्यास दरिया में डूबे तीसरे नौजवान की ला+श बरामद, मचा कोहराम पंजाब के किसानों पर मंडराया बड़ा खतरा! अचानक आ खड़ी हुई नई मुसीबत गुरसिख महिला की हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली, मदद मांग रहा परिवार पुलिस एक्शन: कथित नशा तस्कर i20 कार व हेरोइन सहित गिरफ्तार, दो फरार शराब के शौकीनों को झटका देगी ये खबर! हुआ चौंकाने वाला खुलासा Jalandhar में सख्त Action, इस एरिया में चला पीला पंजा... भारी पुलिस फोर्स तैनात तेज तूफान ने परिवार पर ढाया कहर, हजारों मुर्गियों सहित बुजुर्ग की मौ'त पिता बचपन में गुजरे, मां मानसिक बीमार, झाड़ू-पोंछा करने वाली बेटी का गांव ने कराया विवाह

राहुल गांधी का बयान कुत्सित मानसिकता का परिचायक, मैं उनके बयान की भर्त्सना करता हूं : डॉ यादव

10

भोपाल :  लोकसभा में हिंदूओं पर दिए बयान को लेकर सीएम मोहन ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। इस विवादित बयान को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि राहुल गांधी के बयान कि मैं घोर भर्त्सना करता हूं। डॉ यादव ने कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर के अंदर नेता प्रतिपक्ष ने जिस प्रकार से हिंदू समाज को लज्जित करने का बयान दिया है, हिंदुओं को हिंसक बताना उनके कुत्सित मानसिकता के परिचायक के रूप में सामने आया है।

हिंदुस्तान के अंदर भारत दुनिया का एक मात्र देश है। जहां हिंदुओं की सबसे बड़ी आबादी है। उस देश के अंदर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अगर हिंदुओं को इस ढंग से लज्जित करेंगे तो देश कैसे बर्दाश्त कर सकता है? इस बात को लेकर पूरे देश में उबाल है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को नाक रगड़कर माफी मांगना चाहिए।

सीएम ने आगे कहा कि मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं.. हर कोई जो हिंदू है वो हिंदू होने पर गर्व करता है। ऐसे में राहुल गांधी के बयान से सब की भावना आहत हुई है। उनको तुरंत माफी मांगनी चाहिए और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को राहुल गांधी से तुरंत इस्तीफा मांगना चाहिए… और कांग्रेस राहुल गांधी के इस बयान से इत्तेफाक रखती है या नहीं यह भी स्थिति स्पष्ट करें।

ये था राहुल गांधी का बयान

सोमवार 1 जुलाई को संसद सत्र के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भगवान शिव की एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि शिव जी की फोटो देखिए, त्रिशूल जमीन में गड़ा है। वह अहिंसा की बात करते हैं। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा, हिंसा, हिंस, नफरत, नफरत, नफरत, असत्य, असत्य, असत्य और फिर बीजेपी सांसदों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप हिंदू हो ही नहीं। राहुल गांधी के इसी बयान पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.