शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में आगरा – मुंबई नेशनल हाईवे पर पनवाड़ी गांव के पास एक तूफान जीप के सामने अचानक मवेशी आ गई। मवेशी को बचाने के चक्कर में जीप अनियंत्रित होकर पलट गई और खंती में गिर गई। जीप में 11 यात्री सवार थे। जिसमें से 6 महिलाएं और ड्राइवर समेत पांच पुरुष शामिल थे, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया यहां पर एक महिला की मौत हो गई। गंभीर घायल दूसरी महिला को इंदौर रेफर किया गया था। लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। सुनेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
बताया जा रहा है कि सभी लोग बद्रीनाथ से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। सभी श्रद्धालु खरगोन के कसरावद के पास के रहने वाले हैं। मृत महिलाओं के नाम कमलाबाई और जानकीबाई हैं, एक गंभीर घायल व्यक्ति को इंदौर रेफर किया गया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.