Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

महाराष्ट्र में MVA जीतेगी कितनी सीटें? उद्धव ठाकरे ने पहली बार बताया नंबर

9

लोकसभा चुनाव की वोटिंग अभी बाकी है, अब तक चार चरण के चुनाव हो चुके हैं. ऐसे में कुछ नेताओं ने दावे किए हैं कि कितनी सीटें उनकी पार्टी को मिलेंगी. इसी तरह, ठाकरे समूह के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी पहली बार बताया कि महाविकास अघाड़ी को कितनी सीटें मिलेंगी. टीवी9 मराठी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा और एक बार फिर बालासाहेब के कमरे में हुई चर्चा पर भी टिप्पणी की.

ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाविकास अघाड़ी कितनी सीटों पर जीत दर्ज करेगी, इस पर जवाब देते हुए दावा किया कि महाविकास अघाड़ी की 48 की 48 सीटें आएंगी. उन्होंने कहा कि मैं जीतने की तैयारी करता हूं. इसलिए मुझे लगता है कि महाविकास अघाड़ी 48 में से 48 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उद्धव ठाकरे ने कहा, मेरे पास मेरे माता-पिता का आशीर्वाद है.

बालासाहेब के कमरे में हुई चर्चा पर क्या कहा

साल 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी और शिव सेना का गठबंधन था और दोनों के इस गठबंधन ने जीत भी हासिल की थी लेकिन बाद में यह गठबंधन टूट गया. इसी दौरान उद्धव ठाकरे के अनुसार बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच बालासाहेब के कमरे में पार्टी कैसे काम करेगी , कौन मुख्यमंत्री होगा इन चीजों को लेकर एक मीटिंग हुई थी.

जिसका जिक्र करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने बालासाहेब से वादा किया था कि उन्होंने जो बनाया है उसको आगे लेकर जाना है, मैंने इसे अपनी जिम्मेदारी के रूप में स्वीकार किया था. मैं शिवसेना को वैसे ही आगे बढ़ाऊंगा. ये सब मैंने अमित शाह को बताया. तब उन्होंने कहा था कि जिसे ज्यादा सीटें मिलेंगी वही मुख्यमंत्री बनेगा. मैंने कहा ऐसा मत करो.

ड्राफ्ट तैयार करने की बात

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर आपके पास ढाई साल हैं तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है. अगर आप शिवसेना को ढाई साल देंगे तो हम एक ड्राफ्ट तैयार करेंगे, जिस पर पार्टी प्रमुख के तौर पर मेरे हस्ताक्षर होंगे और ड्राफ्ट में मैं लिखूंगा कि इस तारीख को शिवसेना के मुख्यमंत्री पद छोड़ देंगे.

जिस पर आगे बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने बताया कि अमित शाह ने कहा कि ठीक है. हम एक दूसरे का ख्याल रखेंगे. फिर हम प्रेस कॉन्फ्रेंस पर गये. तब 2019 के लोकसभा चुनाव दो-तीन महीने बाद होने थे और चार-पांच महीने में विधानसभा चुनाव होने थे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.