दिल्ली: गर्मी में हीट स्ट्रोक स्ट्रोक का खतरा! चुनावी रैली में तैनात होंगी ये खास एबुंलेंस, जानें खासियत
दिल्ली में सूरज की तपिश के साथ ही सियासी पारा भी चढ़ रहा है. दिल्ली में मई में चुनावी सभाएं और रैलियां शुरू होंगी. तब पारा 44 डिग्री के आसपास पहुंचेगा. तब चुनावी सभाओं और रैलियों में लोग हीट स्ट्रोक से बीमार भी पड़ सकते हैं. ऐसे लोगों को तुरंत इलाज मिल सके, इसके लिए डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल खास तरह की एंबुलेंस तैयार कर रहा है. इन एंबुलेंस में वो सारे इंतजाम होंगे, जिससे हीट स्ट्रोक के मरीज का इलाज हो सके.
लोकसभा चुनाव में गर्मी और उमस को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बैठक की थी. इस बैठक में एक कमेटी बनाई गई थी. इसके तहत ही डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में विशेष इंतजाम किए गए हैं. खास तरह की एंबुलेंस भी तैयार की जा रही है. इमरजेंसी वार्ड में भी इमर्शन कूलिंग सिस्टम लगाए जाएंगे, ताकि गर्मी से बीमार होने वाले मरीजों को तुरंत ठीक किया जा सके.
एंबुलेंस में होंगे ये खास इंतजाम
डॉक्टर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के डॉक्टर अजय शुक्ला ने बताया कि ये एंबुलेंस तैयार हो रही हैं. हम इन्हें चुनावी रैलियों और सभाओं के बाहर लगाएंगे. एंबुलेंस के इमर्शन कूलिंग सिस्टम में हीट स्ट्रोक के मरीजों को तत्काल ठंडे पानी के टब में डाला जाएगा. इन टब का एक निश्चित तापमान रखा जाएगा. मरीज को इन टब में रखा जाएगा, फिर मरीज के शरीर को प्रति मिनट के हिसाब से 0.5 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा किया जाएगा. मरीज के शरीर का तापमान एक साथ नहीं कम सकते. इसलिए धीरे-धीरे तापमान कम किया जाता है. ऐसे ही इंतजाम आपातकालीन वार्ड में भी किए जाएंगे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.