Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

अपनी अगली फिल्म में टीचर बनेंगे शाहरुख खान? सुहाना के रोल समेत 4 बड़े बदलाव हो गए!

6

शाहरुख खान के लिए बीता साल जबरदस्त रहा. तीन फिल्मों के साथ खूब भौकाल काटा. अब बारी है उनके अगले प्रोजेक्ट की. इस साल शाहरुख की कोई भी फिल्म नहीं आने वाली. हालांकि, वो ‘किंग’ की तैयारियां काफी वक्त पहले ही शुरू कर चुके हैं. फैन्स को फिल्म के ऑफिशियल ऐलान का इंतजार है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी लाडली सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से वो थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म को लेकर लगातार कई बड़े-बड़े अपडेट्स सामने आ चुके हैं.

पहले कहा गया था ‘किंग’ सुहाना खान की फिल्म होगी. इसमें शाहरुख खान का एक्सटेंडेड कैमियो होगा. पर अब 200 करोड़ी फिल्म को लेकर बहुत बड़ी जानकारी मिल गई है. इसके मुताबिक, ये शाहरुख खान की फुल फ्लेज्ड फिल्म होने वाली है. वहीं, सुहाना खान सेकंड लीड होंगी.

‘किंग’ में 5 बहुत बड़े बदलाव हो गए!

सुहाना खान ने हाल ही में ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म नेटफ्किल्स पर स्ट्रीम हुई थी, पर लोगों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. ऐसे में शाहरुख खान ने बेटी के थिएट्रिकल डेब्यू की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली. ‘किंग’ में उनका लीड रोल होने की बातें सामने आ रही थीं. इसी बीच पीपिंगमून में एक रिपोर्ट छपी है. इसके मुताबिक सुजॉय घोष की पिक्चर में पिछले कई महीनों में बड़े-बड़े बदलाव किए गए हैं, जिसकी एक लिस्ट अब सामने आई है.

# स्क्रिप्ट में बदलाव: ‘किंग’ की स्क्रिप्ट में काफी बदलाव कर दिए गए हैं. कई चीजों को फिर से लिखा गया है. सबसे बड़ा चेंज यही है कि, पिक्चर में शाहरुख खान का अब एक्सटेंडेड कैमियो नहीं होगा. अब ये पूरी तरह से शाहरुख खान की फिल्म हो गई है.

# सुहाना का रोल: इस फिल्म से सुहाना खान थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रही थी. ऐसा कहा गया था कि, उनका लीड रोल होगा. लेकिन अब क्योंकि ये पूरी तरह से शाहरुख खान की फिल्म हो गई है, तो सुहाना सेकंड लीड रोल में होंगी. वहीं, जैसा पहले बताया गया था कि पिक्चर में उनका काफी बड़ा रोल होगा, इसमें भी कुछ चेंजेस आए हैं.

# फिल्म की कहानी: ‘किंग’ की कहानी को लेकर कई अपडेट्स अबतक सामने आ चुके हैं. इन्हीं में से एक था कि, पिक्चर में भी सुहाना खान शाहरुख खान की बेटी का रोल निभा रही हैं. पर अब पता लगा है कि, ऐसा कुछ नहीं होने वाला. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में शाहरुख, सुहाना के टीचर या मेंटॉर बन सकते हैं. हालांकि, सुहाना के रोल को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

# पिक्चर का बजट: ‘किंग’ को पहले 200 करोड़ के बजट में तैयार किया जा रहा था. पर अब क्योंकि इसमें शाहरुख खान फुल फ्लेज्ड रोल में दिखने वाले हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इसका बजट भी बढ़ाया जा सकता है. इसमें खूब सारे VFX का भी इस्तेमाल किया जाएगा. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का प्लॉट तो पता नहीं लगा है, पर ये ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘डंकी’ से एकदम अलग होगी.

# कब शुरू होगी शूटिंग: फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट को सुजॉय घोष फाइनल टच दे रहे हैं. वहीं सबकुछ प्लानिंग के हिसाब से हुआ तो मई के आखिर तक इसका प्री-प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा. वहीं अगस्त या सितंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू होने की खबरें आ रही हैं. शाहरुख खान और सुहाना की ‘किंग’ साल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म की मैसिव लेवल पर शूटिंग होगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.