आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जोरों-शोरों से लग गई हैं. इसी बीच बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं मायावती भी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही हैं. न सिर्फ मायावती बल्कि उनके 28 साल के भतीजे आकाश आनंद भी तैयारियों में जुटे हुए हैं. अब केंद्र सरकार ने आकाश को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है. बता दें कि दिसंबर, 2023 में ही मायावती ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर अपने भतीजे आकाश आनंद का नाम घोषित किया था. चुनाव से पहले उनके इस निर्णय ने न सिर्फ प्रदेश की राजनीति में बल्कि देश की राजनीति में भी हलचल मचा दी थी.
बता दें कि गृह मंत्रालय द्वारा Z+ और Y+ कैटेगरी की सुरक्षा देश के कुछ ही VIP और VVIP लोगों को दी जाती है. ये सुरक्षा उन्हीं लोगों को दी जाती है जिनकी जान को किसी तरह का खतरा होता है. बता दें कि भारत में आमतौर पर पांच तरह की वीवीआईपी सुरक्षा दी जाती हैं जिसमें Z+, Z, Y+, Y और X श्रेणी की सुरक्षा शामिल है. हालांकि, आकाश आनंद को यह सुरक्षा दिए जाने पर राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा शरू हो गई है.
Y+ सुरक्षा में कितने होते हैं गॉर्ड ?
माना जाता है कि Z सिक्योरिटी के Y+ सिक्योरिटी आती है. इस सुरक्षा घेरे में VIP की सुरक्षा के लिए 11 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाते हैं. इन 11 लोगों की टीम में 1 या 2 कमांडो होते हैं और 2 पीएसओ शामिल होता है. इसके अलावा सुरक्षा घेरे में कई पुलिसकर्मी भी शामिल होते हैं.
कौन है आकाश आनंद?
बसपा सुप्रीमो मायावती के छोटे आनंद कुमार के बेटे हैं आकाश आनंद. लंदन के नामी कॉलेज से MBA करने के बाद, साल 2017 में उन्होंने राजनीति में एंट्री ली थी. खुद मायावती ने आकाश को विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें जनता के सामने पेश किया था. जिसके बाद 2023 में उन्होंने आकाश को उत्तराधिकारी घोषित कर दिया. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने आकाश को स्टार प्रचारक की सूची में भी शामिल किया था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.