आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और हरियाणा के लिए लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. नई दिल्ली सीट से सोमनाथ भारती, दक्षिणी दिल्ली से सहीराम, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा और पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार को मैदान में उतारा है. वहीं, हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है.
इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी ने दिल्ली, हरियाणा, गुजरात पंजाब और असम में उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है, इसके तहत ही पार्टी ने आज दिल्ली की तय चार विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है, इससे पहले गुजरात के भरुच और भावनगर सीट से भी पार्टी लोकसभा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है.
कहां से किसे मिला मौका?
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट : आम आदमी पार्टी की ओर से चार लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया. इनमें पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कुंडली विधायक कुलदीप कुमार को मौका दिया गया है जो एससी कैटेगरी से आते हैं, पार्टी का दावा है कि दिल्ली में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी जनरल सीट से एक रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को चुनाव लड़ाया जा रहा है.
नई दिल्ली :दूसरी तरफ मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती नई दिल्ली से चुनाव मैदान में उतरेंगे, वह जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं और दिल्ली सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
साउथ दिल्ली : पार्टी की ओर से साउथ दिल्ली से सही राम को लड़ाने का ऐलान किया गया है, यह तुगलकाबाद से लगातार तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं, पार्टी के मुताबिक सही राम ने काउंसलर से लेकर विधायक रहते रहते हुए लगातार लेागों की सेवा की है.
पश्चिमी दिल्ली : आम आदमी पार्टी की ओर से पश्चिमी दिल्ली सीट से पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारा है. महाबल मिश्रा को राजनीति का लंबा अनुभव है.
हरियाणा में भी ताकत दिखाएगी पार्टी
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के साथ ही हरियाणा से भी एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने फिलहाल कुरुक्षेत्र सीट से प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारा है. पार्टी के मुताबिक जिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है, उन्हें जिताने पर पूरा फोकस रहेगा, ताकि इंडिया गठबंधन के तहत पार्टी को जो जिम्मेदारी मिली है उसे निभाया जा सके.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.