खनौरी बॉर्डर से एक बुरी खबर सामने आ रही है। यहां किसान संघर्ष के दौरान धरने पर बैठे एक और किसान की मौत हो गई है। मृतक किसान की पहचान करनैल सिंह (50) के रूप में हुई है, जो पटियाला के अरनो गांव का रहने वाला था।
जानकारी के मुताबिक करनैल सिंह 13 फरवरी से खनौरी बॉर्डर पर डटा हुआ था। कल करनैल सिंह की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
बता दें कि इससे पहले खनौरी बॉर्डर पर किसान शुभकरण सिंह की मौत हुई थी। गौरतलब है कि किसान अलग-अलग बॉर्डर पर डटे हुए हैं।फिलहाल किसानों का दिल्ली छोड़ने का फैसला 29 फरवरी के बाद ही आ सकता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.