पूर्व सीएम ने विधानसभा में उठाया बैगा आदिवासी परिवार के 3 लोगों की हत्या का मामला, सदन में जमकर हुआ हंगामा
रायपुर : कवर्धा जिला की पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में बैगा आदिवासी परिवार के 3 लोगों की हत्या का मामला आज विधानसभा में जमकर गूंजा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व अनिला भेड़िया सहित अन्य सदस्यों ने इस पर स्थगत प्रस्ताव की सूचना दी थी। प्रश्नकाल के तुरंत बाद पूर्व सीएम बघेल सहित अन्य सदस्यों ने इस पर चर्चा करने की मांग की। बैगा जनजाति के तीन लोगों की मौत पर काम रोको प्रस्ताव के जरिए चर्चा की मांग को लेकर सदन में हंगामा हुआ। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि पुलिस की जांच में बैगा जनजाति के तीनों लोगों की हत्या का खुलासा हुआ है। एक नाबालिग सहित कुल तीन की हत्या हुई थी। पंडरिया के नागा डबरा में डेढ़ माह पूर्व तीन लोगों की मौत हुई थी। प्रथम दृष्टया आगजनी से मौत का मामला दर्ज किया गया था। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जमीन हड़पने की वजह से हत्या की गई है।
बैगा जनजाति के तीन लोगों की मौत मामले में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व सीएम अपनी उपास्थिति दर्ज करवाने के लिए यह मुद्दा उठाया है। फ़ारेंसिक रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई होगी। डेढ़ महीने बाद इस घटना का जिक्र करने का मतलब अपनी सक्रियता दर्ज कराना है। रामजन्म भूमि के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद इसलिए यह स्थगन प्रस्ताव लगाया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.