लखनऊ: विपक्षी गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 11 सीटों पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी। बाकी सीट पर समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी पार्टियां चुनाव लड़ेंगी इस बात की जानकारी अखिलेश यादव ने ट्वीट कर खुद ही दी है।
उन्होंने टट्टी कर लिखा कि कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी। हालंकि अभी कांग्रेस पार्टी इसे लेकर कोई जानकरी नहीं दी है। सूत्रों की मानें तो अखिलेश के ऑफर को कांग्रेस पार्टी ने नमंजूर कर दिया है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में 7 लोकसभा सीटें आरएलडी को पहले ही दे चुकी है। जिसमें से बागपत, मथुरा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा और कैराना लोकसभा सीट पर आरएलडी चुनाव लड़ेगी। ज्यादातर पश्चिमी यूपी की सीटों पर आरएलडी चुनाव लड़ेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.