तेलंगाना के हैदराबाद में फिरौती के लिए सॉफ्टवेयर कर्मचारी का अपहरण करने के आरोप में उसकी चचेरी बहन समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साइबराबाद पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक 34 वर्षीय आईटी कर्मचारी का कुख्यात फिरौती अपहरण गिरोह ने चार जनवरी को खजागुड़ा में उस समय एक कार में अपहरण कर लिया था, जहां उसकी चचेरी बहन ने उसे बुलाया था।
पुलिस ने बताया कि महिला और उसका प्रेमी शादी करना चाहते थे और शादी के बाद विलासितापूर्ण जीवन जीने के लिए उन्हें बड़ी रकम की जरूरत थी। इसलिए उसने अपने प्रेमी और उसके गिरोह के सरगना के साथ मिलकर फिरौती के लिए अपने चचेरे भाई का अपहरण करने की साजिश रची। अपहरण गिरोह के सरगना के खिलाफ चोरी, डकैती और फिरौती के लिए अपहरण के 23 मामलों का आपराधिक रिकॉर्ड है।
48 घंटे के अंदर पुलिस ने लगाया पता
किडनैपनर्स के ठिकाने पर नजर रख रही पुलिस ने 48 घंटे के भीतर आंध्र प्रदेश के आत्माकुर वन चेक पोस्ट के पास से पीड़ित को बचा लिया। पुलिस ने कहा कि अपहरणकर्ताओं ने शुरू में पीड़ित की पत्नी से उसे रिहा करने के लिए दो करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन अपने वाहन की पुलिस द्वारा निगरानी किए जाने का पता चलने पर उन्होंने फिरौती की रकम घटाकर 20 लाख रुपये कर दी।
पुलिस ने कहा कि गिरोह ने आईटी कर्मचारी के अपहरण की साजिश रची थी और तदनुसार महिला ने अपने चचेरे भाई को कुछ व्यक्तिगत मुद्दे पर चर्चा करने के लिए खाजागुड़ा लेक रोड पर मिलने के लिए बुलाया। पुलिस ने कहा कि विश्वसनीय जानकारी के आधार पर रायदुर्गम पुलिस ने छह जनवरी को सात आरोपियों में से पांच को पकड़ लिया और पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध करना कबूल कर लिया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.