उत्तर भारत में कड़कड़ाती ठंड का कहर जारी है। बर्फीली हवा, कोहरा और हड्डियां कंपा देने वाली ठंड के बीच तापमान 0 के नज़दीक पहुंच गया है। दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान ठंड जमकर कहर ढा रही है। नई दिल्ली में आज यानी 06 जनवरी को दिनभर बादल छाए रहेंगे।
वहीं,मौसम विभाग ने पूरे जनवरीको कोल्ड डे घोषित किया है। साथ ही, मौसम विभान ने 9 और 10 जनवरी को बारिश की बात कही है। उत्तर भारत के मैदानी इलाके सीकर और बीकानेर में तापमान 02 और 2.8 डिग्री दर्ज किया गया।
रविवार 7 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोंभ सक्रीय होगा जिससे प्रदेश के तमाम इलाकों में बारिश भी होती हुई नजर आएगी। पिछले 24 घंटो में कोहरे के प्रभाव से अधिकतम तापमान औसत से 3-8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किए जा रहे है।
राजस्थान के मौसम में 07 जनवरी शनिवार को उदयपुर, कोटा संभाग के कई जिलों में कंही कंही हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मेघ गर्जन और बारिश की गतिविधिययों में 08-09 जनवरी को बढ़ोतरी होने की संभावना भी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.