अमृतसर : अमृतसर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए विदेश से चलाए जा रहे नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस संबंधी प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि इस्लामाबाद इलाके से 2 आरोपियों को हेरोइन की बड़ी खेप व अन्य सामान सहित काबू किया है। आरोपियों की पहचान संदीप सिंह लाडी व रौशन के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 22 व 26 वर्ष के करीब है, जोकि 12 वीं पास हैं।
इनके कब्जे से 19 किलो हेरोइन, 23 लाख ड्रग मनी, 7 पिस्टल, ड्रोन बरामद व नोट गिनने वाली मशीन बरामद की है। आरोपी पाकिस्तान से भारत में हथियार व नशे की तस्करी करते थे। उक्त तस्करी का नेटवर्क अमेरिका में बैठा मनप्रीत उर्फ मन्नू महावा चला रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी मनप्रीत मन्नू द्वारा पाकिस्तान से हेरोइन व हथियारों की बड़ी खेप मंगवाई है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर के इस्लामाबाद इलाके में सर्च अभियान चलाकर उक्त आरोपियों खेप पहुंचने समय गिरफ्तार कर लिया।
जांच दौरान सामने आया कि मनप्रीत मन्नू ने उक्त तस्करों को एक घर भी लेकर दिया गया था। इस मामले में संबंधी जानकारी पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने भी ट्वीट के जरिए दी है। उनका कहना है कि इस मामले में बैक वर्ड व फॉरवर्ड लिंक की जांच की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.