कटनी। जिले में गुना की घटना के बाद लगातार वाहनों की जांच का अभियान चलाया जा रहा है। यातायात पुलिस ने पुलिस लाइन के पास मुख्य मार्ग पर बसों, चार पहिया व दोपहिया वाहनों की जांच की। जांच के दौरान यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडेय व उनकी टीम ने एक दाेपहिया वाहन रोका, जिसमें एक ही परिवार के छह लोग सवार थे। वह भी देख अचंभित हो गए।
पीरबाबा से कटनी अपने घर जा रहे हैं
मोटर साइकिल सवार कटनी निवासी फुरकान अंसारी ने बताया कि वे पीरबाबा से कटनी अपने घर जा रहे हैं। जिसपर यातायात पुलिस ने दो से अधिक सवारी दोपहिया में न बैठाने की हिदायत दी। साथ ही उनपर पांच सौ रुपये का जुर्माना भी लगाया। जुर्माने की कार्रवाई के साथ परिवार के सदस्यों को यातायात थाना प्रभारी ने ई-रिक्शा के माध्यम से घर भेजा।
गुना में हुई बस दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन भी जागा
दो दिन से लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। जिसमें विशेष रूप से बसों की फिटनेस, बीमा, परमिट के साथ उसमें उपलब्ध संसाधनों की जांच की जा रही है। शुक्रवार काे परिवहन विभाग ने यातायात पुलिस व कुठला पुलिस के साथ कटनी-बरही मार्ग और पन्ना मोड़ पर बसों की जांच की। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता की अगुवाई में सुबह से शुरू हुई जांच के दौरान 22 बसों को रोका गया और उनके दस्तावेज व उपलब्ध संसाधनों की जांच की गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.