Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

फिलीस्तीनी राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला, ताबड़तोड़ गोलीबारी में गार्ड की मौत

11

 इजराइल और हमास के बीच एक माह से जंग जारी है । जंग के 32वें दिन  इजराइल का फिलीस्तीन के खिलाफ बड़ा एक्शन सामने आया है।  इसी बीच, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल गाजा पट्टी से सहायता सामग्री के प्रवेश या फंसे लोगों को बाहर निकालने की सुविधा के लिए लड़ाई में कुछ समय के विराम पर विचार करेगा। हालांकि, इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद युद्ध विराम के आह्वान को फिर से खारिज कर दिया है।

इस बीच  फिलीस्तीन  के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के काफिले पर जानलेवा हमला हुआ है। अज्ञात हमलावरों ने राष्ट्रपति को जान से मारने की कोशिश की है। हमलावरों ने उनकी गाड़ियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की  जिसमें  फिलीस्तीनी राष्ट्रपति बाल-बाल बचे हैं। सोशल मीडिया पर हमले का एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें महमूद अब्बास के कारों के बेड़े पर खुलेआम फायरिंग होते देखी जा सकती है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि अब्बास के बेड़े में शामिल एक बॉडीगार्ड को अचानक ही गोली लग जाती है और वह गिर पड़ता है। इसके बाद बाकी बॉडीगार्ड्स को हमलावरों से लड़ते देखा गया।  महमूद अब्बास ने रविवार को वेस्ट बैंक में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ मीटिंग की थी।

🚨BREAKING:
Assassination attempt on Palestinian President Mahmoud Abbas! One of his bodyguards was killed#Gaza #CeasefireForGazaNOW#GazaGenocide by #HamasTerrorists #FreePalestineNow #GazaHolocaust #FreePalestineNow#AUSvsAFG #غزة_تزحف_الى_القدس #الهلا #فلسطين_تنتصر#Israel pic.twitter.com/VOhT8SZ61Z

— SPEAKER OF PALESTINE 🏵️ (@Alicecdqai) November 7, 2023

“सन्स ऑफ अबु जंदाल” संगठन ने ली फिलीस्तीनी राष्ट्रपति पर हमले की जिम्मेदारी
ब्लिंकन के साथ अपनी मुलाकात में अब्बास ने इजराइल से गाजा पर हमले रोकने के लिए कहा था।   राष्ट्रपति महमूद अब्बास के खिलाफ आयोजित हत्या के प्रयास ने क्षेत्र में दहशत पैदा कर दी है। तुर्किए टाइम्स के मुताबिक, कथित तौर पर वेस्ट बैंक में ‘संस ऑफ अबु जंदाल’ ने महमूद अब्बास को इजरायल के खिलाफ एक्शन लेने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था।जब अब्बास ने इजरायल के खिलाफ कोई एक्शन लिया तो डेडलाइन खत्म होते ही मंगलवार को उनके काफिले पर हमला हो गया। झड़प में अब्बास के एक बॉडीगार्ड को गोली मार दी गई।  इस हमले की जिम्मेदारी भी सन्स ऑफ अबु जंदाल ने ली है। बताया गया है कि यह संगठन वेस्ट बैंक में फिलीस्तीन के सुरक्षा संस्थान से ही निकला है। इस संगठन ने मांग की थी कि राष्ट्रपति अब्बास गाजा पर हमलों के मद्देनजर इजराइल के खिलाफ 24 घंटों के अंदर युद्ध का एलान कर दें। सन्स ऑफ अबु जंदाल ने कहा था कि वह फिलीस्तीन के सुरक्षा संस्थानों में शामिल कुछ लोगों का संगठन है।

हमारे सैनिक गाजा  के अंदरूनी इलाकों में हमास से लड़ रहे : इजरायली सेना 
इजरायली सेना ने मंगलवार को कहा कि उसके सैनिक अब गाजा शहर के ‘‘अंदरूनी इलाकों” में हमास से लड़ रहे हैं। इसे संघर्ष के नये चरण के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इजराइल की सेना के मुताबिक वह हमास चरमपंथी समूह के मुख्यालय की ओर बढ़ रही है। मुख्य सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने संवाददाताओं से कहा कि इजराइली सैनिक ‘‘अब गाजा शहर के अंदरूनी इलाकों तक पहुंच चुके हैं, जिससे हमास पर दबाव बढ़ता जा रहा है”। इससे पहले, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि इजराइल युद्ध में बढ़त बनाये हुए है और सेना ने हजारों हमास लड़ाकों को मार गिराया है।

 युद्ध केवल ‘‘थोड़े-थोड़े समय के लिए रोका” जा सकता, संघर्ष विराम नहीं होगा: नेतन्याहू
जा में जारी युद्ध को ‘‘मानवीय आधार पर थोड़े समय के लिए रोके जाने” को लेकर अमेरिका के बढ़ते दबाव के बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनकी सरकार हमास पर जारी अपने हमलों को केवल ‘‘थोड़ी-थोड़ी देर के लिए रोक” सकती है। गाजा पर जारी इजराइल के हमलों में आम नागरिकों की मौत के लगातार बढ़ते मामलों के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना का शिकार हो रहे इजराइली नेता की यह घोषणा वैश्विक स्तर पर अपने सबसे मुखर समर्थक अमेरिका को संतुष्ट करने की कोशिश प्रतीत होती है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नेतन्याहू से बातचीत के दौरान अपील की थी कि मानवीय मदद की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गाजा में जारी इजराइली हमलों को कुछ देर के लिए रोका जाए।

मृतकों की संख्या 10,000 हुई
हमास शासित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा में मृतकों की संख्या बढ़कर करीब 10,000 हो गई है। बाइडन ने पिछले आठ दिन में नेतन्याहू के साथ अपनी पहली बातचीत में युद्ध में ‘‘मानवीय अल्प विराम” की अपनी अपील दोहराई, ताकि आम नागरिकों को हमास को कुचलने के मकसद से जारी इजराइली हमलों से बचकर सुरक्षित स्थानों पर जाने का मौका मिल सके और जरूरतमंद हजारों आमजन को मानवीय मदद की आपूर्ति की जा सके।  गौरतलब है कि  हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को अचानक इजराइल पर एकसाथ जमीन, समुद्र और आकाश से हमला बोल दिया था। इस हमले में कम से कम 1400 इजरायली नागरिक मारे गए, और हमास ने 240 लोगों को बंधक बना लिया। इजराइल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई और जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पट्टी पर अनगिनत बम बरसाए, जिसमें अब तक 9500 से अधिक फिलीस्तीनी मारे गए हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.