कर्नाटक के मांड्या में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां पांडवपुरा के पास एक कार के नहर में गिर जाने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद बचाव दलों ने शवों को नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि सभी पीड़ित कर्नाटक के तुमकुरु जिले के तिप्तूर के रहने वाले थे। वे मैसूरु में एक समारोह से लौट रहे थे जब उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। डिप्टी डिविजनल ऑफिसर नंदीश ने बताया, “हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक वे एक समारोह में शामिल होने के लिए मैसूरु गए थे।
वे तुमकुरु के टिपतुर में गुंगरहल्ली के रहने वाले थे, लेकिन भद्रावती में रह रहे थे। पीड़ितों की पहचान चंद्रप्पा, कृष्णप्पा, धनंजय, बाबू और जयन्ना के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.