नई दिल्ली – दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर जारी है। ‘जहरीला धुआं’ पूरे शहर में छाया हुआ है, जिससे लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. हैरानी वाली बात यह है कि टॉप 5 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में तीन भारतीय शहर हैं।
स्विस समूह के वास्तविक समय के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुंबई और महानगर कोलकाता को दुनिया के शीर्ष 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल किया गया है। वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है।
आपको बता दें कि 3 नवंबर को एएफपी न्यूज एजेंसी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 519 दर्ज किया गया, जो प्रदूषण के मामले में पहले स्थान पर है। इसके साथ ही लाहौर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 283 दर्ज किया गया, जिससे पाकिस्तान का लाहौर शहर दूसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा कोलकाता का वायु गुणवत्ता सूचकांक 185, मुंबई का 173 दर्ज किया गया है।
इसके बाद चौथे स्थान पर मुंबई का नंबर आता है, जहां एक्यूआई 173 रिकॉर्ड किया गया. पांचवें नंबर पर खाड़ी देश कुवैत की राजधानी कुवैत सिटी है, जहां आईक्यूएयर ने 165 एक्यूआई रिकॉर्ड किया।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका को छठे स्थान पर रखा गया है, जहां एक्यूआई 159 है। मिडिल ईस्ट के एक और देश इराक की राजधानी बगदाद को सातवां स्थान मिला है, जहां की हवा की गुणवत्ता 158 पर है. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता 158 एक्यूआई के साथ आठवें, कतर की राजधानी दोहा 153 एक्यूआई के साथ नौवें और चीन का वुहान शहर 153 एक्यूआई के साथ 10वें स्थान पर रहे हैं. इन शहरों में रहने वाले लोगों को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है।
केंद्र सरकार दिल्ली-NCR ने रविवार को एक आदेश जारी कर परियोजनाओं से संबंधित निर्माण कार्य के लिए राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों और चार पहिया वाणिज्यिक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। अब बीएस-3 और बीएस-4 डीजल गाड़ियां भी दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगी. इसका असर 3 लाख से ज्यादा वाहनों पर पड़ेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.