जयपुर। राजस्थान के पाली जिले में पुलिस कर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर मारा गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार देर रात खिंवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दो तस्कर एक कार में थे जिनका राजसमंद की एक पुलिस टीम पीछा कर रही थी। उन्होंने बताया कि कार पाली के खिंवाड़ा पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत एक स्थान पर रुकी और तस्करों ने भागते समय पुलिस पर गोलियां चला दीं।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि जैसे ही पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई के दौरान तस्करों में से एक को गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके से फरार तस्कर की तलाश जारी
खिंवाड़ा के थाना प्रभारी घेवर राम ने कहा कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है लेकिन कार और कुछ नशीले पदार्थ जब्त कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जो भाग गया उसे पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.