नई दिल्ली: छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनावी की तारीखों का ऐलान होते ही सभी राज्यों में आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि CWC में जाति जनगणना पर प्रस्ताव पास हुआ। कांग्रेस शासित राज्यों में जाति जनगणना करवाएंगे।
उन्होंने कहा कि हम बीजेपी पर दबाव डालेंगे। अगर ये नहीं होगा, तो उन्हें (बीजेपी) पीछे हटना होगा। कांग्रेस जाति जनगणना के साथ है। राहुल ने ये भी कहा कि कांग्रेस जाति जनगणना के काम को पूरा करके ही छोड़ेगी। उसके बाद आर्थिक सर्वे भी कराया जाएगा। मोदी सरकार जाति जनगणना कराए या रास्ते से हटे।
#WATCH कांग्रेस अध्यक्ष ने हमारी जो सबसे बड़ी निर्णय लेने वाली कार्य समिति ने निर्णय लिया है कि हम जातिगत जनगणना करवाएंगे और भाजपा को इसे करवाने पर भी ज़ोर डालेंगे और अगर वे नहीं करते हैं तो उन्हें पीछे हट जाना चाहिए क्योंकि देश जातिगत जनगणना चाहता है। INDIA गठबंधन इसका समर्थन… https://t.co/DdDOmdIuvm pic.twitter.com/8Zzx1RyIPE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2023
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.