श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर जिले के कुज्जर इलाके में यह मुठभेड़ हुई। कश्मीर क्षेत्र पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया, ”कुलगाम के कुज्जर इलाके में मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षाबल अपना काम कर रहे हैं।”
इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। आतंकी ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं और सुरक्षाबल उनकी नापाक हरकत का जवाब दे रही है। आतंकियों को जवाब देने का अभियान तब शुरू हुआ जब सुरक्षाबलों को इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। टीमें बनाकर इलाके को चारों तरफ से घेरा गया है। आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
वहीं जवाब में सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को फायरिंग का जवाब देने शुरू किया। उसके बाद दोनों तरफ से गोलाबारी शुरू हो गई। इलाके के लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने के आदेश दिए गए हैं। सुरक्षाबलों ने कहा कि जल्द ही आतंकियों को मार गिराया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.