सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ जल्द ही सिनेमाघरों में वापसी करने वाली है। 6 सालों के बाद सलमान इस फिल्म से अपने एक्शन अवतार में वापस लौट रहे हैं। फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट देखते हुए मेकर्स से ‘टाइगर 3’ का पहला वीडियो रिलीज कर दिया है। हाल ही में ‘टाइगर 3’ की पहली झलक सामने आई है। फिल्म के पोस्टर रिलीज के समय से ‘टाइगर 3’ को लेकर काफी बज बना हुआ था। अब इंतजार खत्म हुआ और फिल्म मेकर्स ने 27 सितंबर को ‘टाइगर 3’ का पहला वीडियो दर्शकों के सामने पेश किया।
इस दिन रिलीज होगी टाइगर 3
बता दें कि टाइगर 3 एक सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी साबित हुई है। ‘टाइगर 3’ के पहले भी इस फिल्म के दो पार्ट आ चुके हैं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। साल 2012 में टाइगर और साल 2017 में टाइगर जिंदा है रिलीज हो चुकी है। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। टाइगर 3 को वाईआरएफ (YRF) के 50 साल पूरे होने के मौके पर रिलीज किया जाने वाला है। ‘टाइगर 3’ में सलमान खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं, उनके साथ कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। इतना ही नहीं, शाहरुख खान का भी इस फिल्म में क्रॉस ओवर होगा
धमाकेदार एक्शन करते दिखेंगे सलमान
जिस तरह पठान फिल्म में सलमान खान का क्रॉसओवर देखने को मिला था, ठीक उसी तरह ‘टाइगर 3’ में भी देखने को मिलेगा। बता दें कि ये फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। फिल्म का डायरेक्शन मनीष शर्मा कर रहे हैं। इस फिल्म का प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ा ने किया है। ‘टाइगर 3’ इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है। फिल्म मेकर्स ‘टाइगर 3’ को पैन इंडिया रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म में सलमान अपने ऊपर लगे गद्दारी के धब्बे को हटाते दिखाई देंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.