ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख नरेंद्र सिंह तोमर का नाम मुरैना की दिमनी सीट से घोषित कर पार्टी ने चौंकाया है। इस सूची में अंचल की तीन सीटों से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को टिकट मिलना भी स्पष्ट संकेत दे रहा है कि पार्टी में उनका दबदबा कायम है।
खास समर्थकों को दिलवाया टिकट
सिंधिया ने अपनी खास समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन को डबरा, मोहन सिंह राठौड़ को भितरवार और रघुराज कंसाना को मुरैना सीट से टिकट दिलाकर उन आशंकाओं को निर्मूल साबित कर दिया है कि 2020 में सिंधिया और भाजपा के बीच हुई डील पूरी हो गई है। अब उन्हें पार्टी में एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह रहना होगा।
सिंधिया को ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में प्राथमिकता
संगठन ने दूसरी सूची में इस बात के भी संकेत दिए हैं कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया को ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में प्राथमिकता दी जाएगी। ग्वालियर जिले की छह विधानसभा सीटों में से दो सिंधिया समर्थकों को टिकट मिल चुका है। ग्वालियर सीट से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का नाम भी लगभग तय है। इस हिसाब से सिंधिया ग्वालियर में सिंधिया की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत हो जाएगी।
भाजपा में भी सिंधिया का दबदबा
साथ ही यह भी साफ हो गया है कि सिंधिया का जो दबदबा कांग्रेस में था, वही भाजपा में भी है। इधर, ग्वालियर की भितरवार एक ऐसी सीट थी, जिस पर भाजपा के कई दिग्गज लंबे समय से तैयारी कर रहे थे। इनमें सबसे बड़ा और अहम नाम पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया है। अब यहां से मोहन सिंह का नाम फाइनल हो जाने के बाद पवैया को नई जगह तलाशनी होगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.