रायगढ़। निगम प्रशासन द्वारा अब गंदगी फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। नौ लोगों पर जुर्माना करते हुए 2200 वसूल किए गए।
निगम प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से अपने घरों और आसपास की सफाई रखने, कचरा कहीं पर भी नहीं फेंकने और गंदगी नहीं फैलाने की अपील लगातार की जा रही है। इसके बाद भी लोगों द्वारा इधर-उधर कचरा फेंकने के साथ गंदगी की जा रही है। इसपर निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध जुर्माना कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जबकि एक दिन पहले 11 लोगों पर 100 जुर्माना कर गंदगी नहीं फैलाने की चेतावनी दी गई थी, वही शुक्रवार को गंदगी फैलाने वाले और कचरा इधर-उधर फेंकने वाले 9 लोगों पर जुर्माना करते हुए 2200 रुपए वसूल किए गए। इस तरह अब तक 20 लोगो पर कार्रवाई की गाज गिर चुकी है। आयुक्त चंद्रवंशी ने कहीं पर भी कचरा फेंकने और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आते हुए जुर्माना कार्रवाई सभी वार्डों में करने के निर्देश सभी सफाई दरोगा को दिए हैं।
रामभांठा क्षेत्र में डेंगू जागरूकता के लिए किया गया डोर टू डोर संपर्क
रायगढ़। शहर में डेंगू नियंत्रण और बचाव के लिए हर रोज अभियान चलाई जा रही है। शनिवार की सुबह विधायक प्रकाश नायक, महापौर जानकी काट्जू, कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी, पार्षद ईशकृपा टिर्की, कांग्रेस नेता शाखा यादव अमृत काट्जू ने रामभांठा क्षेत्र के डोर टू डोर निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों से डेंगू से डरने की नहीं समझने की जरूरत बताई गई।
सबसे पहले रामभांठा पंडाल में आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने पहुंचकर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, एंटी लार्वी दवा का छिड़काव एवं फागिंग की जानकारी ली। संजय मैदान स्थित दुर्गा पंडाल में लाउडस्पीकर के माध्यम से कमिश्नर चंद्रवंशी ने लोगों को डेंगू लक्षण और इससे बचने सावधानी संबंधित जानकारी दी। आयुक्त चंद्रवंशी ने कहा कि डेंगू से डरने की जरूरत नहीं है। इसकी समय पर जानकारी होने और दवाइयां लेने से मरीज 3 से 5 दिनों में पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है। इस दौरान आयुक्त चंद्रवंशी डेंगू मच्छर पनपने की मुख्य वजह घरों के कबाड़ी, पुराने टायर, फ्रीज के पीछे, फ्लावर पॉट, खुले हुए पानी के टंकी, कूलर आदि में जमें साफ पानी है। इसकी नियमित सफाई से डेंगू मच्छर जन्म ही नहीं लेगा और डेंगू स्वतः ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने अपने और अपने घरों के आसपास जहां पर भी साफ पानी जमा होता है उसकी नियमित सफाई करने की अपील की, वही लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को डेंगू से बचने की उपाए की जानकारी दी गई और अपने और अपने घरों के आसपास कोटना, चिड़ियों को पानी देेने के पात्र घरों के कबाड़ी, पुराने टायर, फ्रीज के पीछे, फ्लावर पॉट, खुले हुए पानी के टंकी, कूलर आदि में जमें साफ पानी की नियमित सफाई करने की अपील की गई। गली महोल्लों में मवेशियों को दाना पानी खिलाने के पात्र कोटना सहित लोगों के घरों में रखे कूलर के पानी को खाली कराया गया। टीम के साथ फागिंग मशीन औद एंटी लार्वा दवा छिड़काव टीम भी साथ चल रही थी, जो फागिंग मशीन से धुआं करने के साथ गलियों महोल्लों में एंटी लावी दवा का छिड़काव कर रहे थे। भ्रमण के दौरान क्षेत्र के लोगों ने विधायक नायक की बातों को सूनी और उसपर अमल करने की बात कही। इस दौरान कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश यादव व निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.