नई दिल्ली। Asia Cup 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। सुपर-4 के आखिरी मैच में भारतीय टीम बांग्लादेश से हार गई। टीम इंडिया की बल्लेबाजी खराब रही। शुभमन गिल को छोड़ कोई भी बैट्सैमन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच में भी भारतीय खिलाड़ियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। भारत ने ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया है, लेकिन जडेजा टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं
रवींद्र जडेजा का फ्लॉप प्रदर्शन
एशिया कप के सभी मैचों में रवींद्र जडेजा को खेलने का मौका मिला है, लेकिन वह अपनी छाप नहीं छोड़ सके। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मच में जडेजा 14 रन पर आउट हो गए थे। इसके बाद नेपाल और पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे और 4 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ भी महज 7 रन पर पवेलियन लौट गए।
5 मैचों में लिए 6 विकेट
रवींद्र जडेजा नेपाल को छोड़कर किसी भी मैच में गेंदबाजी का छाप नहीं छोड़ पाए। नेपाल के खिलाफ 40 रन देकर 3 विकेट झटके। जडेजा श्रीलंका के खिलाफ 33 रन देकर 2 विकेट ले पाए। पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ 53 रन देकर 1 सफलता मिली। इस प्रकार पिछले पांच मैचों में रवींद्र जडेजा ने 25 रन बनाए और 6 विकेट लिए हैं।
एशिया कप 2023 में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन
हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 87 रन की पारी खेली थी। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 5 रन पर पवेलियन लौट गए। हार्दिक ने पिछले तीन मैचों में विकेट लिए हैं। श्रीलंका, पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ 1-1 विकेट लिया है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच में आराम दिया गया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.